Murder in Love Affair: बीकानेर में सामने आई खौफनाक वारदात, चाय की दुकान पर ली युवक की जान

हाइलाइट्स
बीकानेर में युवक की हत्या का हुआ खुलासा
पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन संदिग्धों को पकड़ा
प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से चल रहा था तनाव
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर शहर में दो दिन पहले युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या की यह वारदात प्रेम प्रसंग के फेर में की गई थी. लव अफेयर के फेर में कुछ युवकों में झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में युवक की जान ले ली गई. पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में कर रही है. शहर के भीड़भाड़ भरे इलाके में हुई इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी.
बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि हत्या की यह वारदात शहर के जयनारायण व्यास कालोनी थाना इलाके में गुरुवार रात को हुई थी. जयनारायण व्यास कालोनी के गोल मार्केट में स्थित चाय की दुकान पर हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक यश ओझा की मौत हो गई थी. इस झगड़े में एक युवक प्रियांशु घायल हो गया था. उसका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. वारदात के बाद पुलिस जांच में अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं यह भी सामने आया है कि झगड़े का कारण प्रेम प्रसंग था. इसके चलते मृतक और हमलावर दोनों के बीच में पिछले काफी समय से रंजिश चल रही थी.
सीसीटीवी फुटेज में सामने आई चाकूबाजी
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि कुछ युवक दुकान पर बैठे नजर आ रहे हैं. उसी दौरान दूसरे गुट के कुछ युवक इस दुकान पर आए. दोनों गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई है. उसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. फिर देखते ही देखते एक गुट ने दूसरे गुट पर चाकू से हमला कर दिया. इस चाकूबाजी में यश ओझा गंभीर घायल हो गया. वहीं उसका साथ प्रियांशु के भी काफी चोटें लगीं. वारदात के बाद चाकू मारने वाला युवक मौके से भाग गया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा
बाद में दोनों घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने यश ओझा को मृत घोषित कर दिया. उसके परिजनों ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर मोर्चरी पर धरना भी लगाया था. मृतक के भाई जितेश ओझा ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन संदिग्ध को पकड़ लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
.
Tags: Bikaner news, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 14:41 IST