Rajasthan
Severe winter starts in the state | प्रदेश में तेज सर्दी शुरू, तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी
जयपुरPublished: Dec 19, 2022 12:54:19 pm
—फतेहपुर का पारा तीन, चूरू का चार, अलवर का 5.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज
सर्दी से बचने के लिए अलाव तापते लोग।
जयपुर. राजस्थान में दिनों-दिन मौसम के अलग—अलग मिजाज देखने को मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में एक बार फिर तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इस सप्ताह तापमान में तेजी से गिरावट होगी। 23 से 29 दिसंबर के दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट के आसार हैं। इस समय प्रदेश में कड़ाके की सर्दी रहेगी। इस बीच बीती रात को पारे मे फिर से उछाल देखने को मिला। जयपुर में गलनभरी सर्दी रही।