Rajasthan
severity of winter due to the effect of cold wind and fog | सर्द हवा और धुंध के असर से सर्दी का जोर

जयपुरPublished: Nov 15, 2023 01:46:08 pm
जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात, शेखावाटी अंचल में बीती रात फिर गिरा पारा, फतेहपुर कस्बे में रात में पारा 8.4 डिग्री दर्ज
Weather Update
जयपुर. प्रदेश में उत्तर से आ रही सर्द हवा और आसमान में छाई धुंध के असर ने धूप की तपिश को कम कर दिया है। बीती रात से पारे में हुई गिरावट ने प्रदेशवासियों को कड़ाके की सर्दी का अहसास हुआ। राजधानी जयपुर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं शेखावाटी अंचल में पारे में आई गिरावट ने लोगों को घरों में दुबकने पर विवश कर दिया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने और उसके बाद धुंध छंटने पर पारे में गिरावट होने के संकेत दिए हैं।