Sewage Line Repair in mission compound jaipur news road | कछुआ से भी धीमी काम की चाल …सवा साल में बदल पाए सिर्फ 500 मीटर सीवरेजलाइन, अब सड़क का इंतजार
मुख्य सड़क नहीं बनने से लोगों को हो रही परेशानी
जयपुर
Published: April 24, 2022 12:34:19 pm
जयपुर. चौमूं हाउस सर्कल से रोडवेज कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। यह सड़क सीवरेज लाइन बदलने की वजह से खोदी गई थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि सीवरेज लाइन का काम तो पूरा हो गया है, लेकिन सड़क नहीं बनने से लोग आवाजाही के लिए परेशान हैं। 200 मीटर की सड़क का हैरिटेज नगर निगम काम पूरा नहीं कर पाया है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे खोद दिए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पिछले एक माह से काम बंद है। निगम के अधिकारी कोई सुनवाई भी नहीं कर रहे हैं। इस मामले में सिविल लाइन्स जोन के एक्सईएन दिनेश गुप्ता ने बताया कि एक हिस्से में सड़क का निर्माण अभी नहीं किया है। अगले 15 दिन में इस सड़क का भी निर्माण करा दिया जाएगा।

कछुआ से धमी चाल: सवा साल में बदल पाए सिर्फ 500 मीटर सीवरेज लाइन, अब सड़क का इंतजार
दरअसल, जनवरी-2021 में सर्कल पर ही सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। हैरिटेज निगम ने इसे बदलने का निर्णय लिया था। दस दिन पहले सीवरेज लाइन का काम तो पूरा हो गया, लेकिन अब तक सड़क का काम अधूरा पड़ा है। ऐसे में अजमेर रोड से चौमूं हाउस की ओर आने जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है। लम्बे समय से लोगों को सड़क के सही होने का इंतजार है। लेकिन निगम के अधिकारी अभी सड़क की मिट्टी दबने का इंतजार कर रहे हैं।
निर्माण कार्य में भी लापरवाही पिछले 16 महीने में चौमूं हाउस सर्कल के आस-पास की कॉलोनियों के लोग परेशान हैं। कभी सीवर का गंदा पानी घरों में भर जाता है तो घर के बाहर सड़क ही धंस जाती है। एक बार तो बारिश में मिट्टी धंसने से वाहन गिर गया था।
अगली खबर