नक्की झील में जा रहा सीवरेज का पानी, आक्रोश में आए लोगों ने दी माउंट आबू बंद करने की चेतावनी
दर्शन शर्मा/सिरोही: राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउंट आबू की नक्की झील में जा रहे सीवरेज को रोकने के लिए आबू संघर्ष समिति ने स्थानीय संगठनों के साथ मिलकर बंद का आह्वान किया है. यह झील आदिवासी समाज और स्थानीय लोगों के लिए आस्था का केंद्र है और यहां देश-दुनिया से लाखों पर्यटक आते हैं.
स्थानीय लोगों में आक्रोशआदिवासी गरासिया जनजाति इस झील पर पितृ तर्पण करती है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही से झील में सीवरेज का पानी पहुंचने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. समिति के अध्यक्ष प्रवीणसिंह परमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगरपालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो 30 सितंबर से माउंट आबू बंद कर दिया जाएगा.
प्रशासन ने शुरू की कार्रवाईमाउंट आबू उपखंड अधिकारी और प्रशासन ने मामले में एक्शन लेना शुरू कर दिया है. अहमदाबाद से सक्शन मशीन मंगवा कर सफाई का कार्य आरंभ कर दिया गया है. समिति द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि लंबे समय से अन्य स्थानों से सीवरेज का पानी झील में जा रहा है, जिससे आसपास दुर्गंध फैली हुई है. यह स्थिति शहरवासियों और पर्यटकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.
जलदाय विभाग के लिए महत्वपूर्णनक्की झील केवल पर्यटन और आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि पेयजल के लिए भी महत्वपूर्ण है. गर्मी के दिनों में अपर और लोअर कोदरा डैम में पानी की कमी के कारण नक्की झील का पानी जलदाय विभाग द्वारा शहर को पीने के लिए सप्लाई किया जाता है. इसलिए, झील में सीवरेज का पानी जाने से लोगों की आस्था और स्वास्थ्य दोनों पर खतरा मंडरा रहा है.
प्रशासनिक आश्वासनमाउंट आबू के एसडीएम गौरव रविंद्र सालुंखे ने बताया कि शहर में सीवरेज समस्याओं के निस्तारण के लिए अहमदाबाद से सुपर सक्शन मशीन मंगवाई गई है, और मुख्य मेन सीवर लाइनों की सफाई का कार्य जारी है. प्रशासन स्थिति को सुधारने के लिए तत्पर है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 19:58 IST