जोधपुर के इस कॉलोनी में सीवरेज का कहर! समुद्र तट बनी सड़कें, घरों में घुसा गंदा पानी, जनजीवन ठप

Last Updated:December 13, 2025, 10:03 IST
जाेधपुर न्यूज: जोधपुर के कुड़ी भगतसनी क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. मुख्य लाइन बार-बार चोक होकर फूट रही है, जिससे सड़कें गंदे पानी से भर गई हैं. बदबू, संक्रमण और आवाजाही में दिक्कत के कारण लोग परेशान हैं. स्थानीय नागरिक प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं.
जोधपुर. शहर के कुड़ी भगतसनी क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. क्षेत्र में लगातार फैल रहा गंदा और जहरीला पानी अब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सड़कें पानी से लबालब भरी है और आमजन का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की मुख्य सीवरेज लाइन आए दिन चोक होकर फूट जाती है. जैसे ही लाइन में रुकावट आती है, सेक्टर-1 और आसपास का इलाका सीवरेज के पानी से भर जाता है और पूरा क्षेत्र तालाब का रूप ले लेता है.
बीती रात स्थिति और भी गंभीर हो गई, जब शहर के अन्य हिस्सों का सीवरेज पानी भी इसी इलाके में जमा होने लगा. घरों के अंदर तक बदबू फैल चुकी है. गंदगी और असहनीय वातावरण के कारण लोगों का सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा है. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए हालात सबसे ज्यादा मुश्किल हैं. सड़कों पर बहता सीवरेज वाहन चालकों के लिए खतरा बन चुका है, वहीं दूषित पानी के कारण संक्रामक बीमारियों का डर भी लगातार बढ़ रहा है.
सीवरेज समस्या पर उठे प्रशासन पर सवाल
दिनेश सारस्वत ने कहा कि सांगरिया गांव और कुड़ी भगतसनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे तमाशा देख रहा है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आवासन मंडल और नगर निगम की लापरवाही इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है. उचित देखरेख और समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण हर कुछ दिनों में यह इलाका सीवरेज के तालाब में तब्दील हो जाता है.
आस-पास के क्षेत्रों में बीमारियों का बढ़ रहा है खतरा
सीवरेज के गंदे पानी के लगातार फैलाव से कुड़ी भगतसनी और आसपास के क्षेत्रों में बुजुर्गों और बच्चों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है. दूषित पानी और बदबू के कारण सांस संबंधी रोग, त्वचा संक्रमण और मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे बार-बार बीमार पड़ रहे हैं, जबकि बुजुर्गों को चलने-फिरने में दिक्कतों के साथ संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है. यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 13, 2025, 09:37 IST
homerajasthan
जोधपुर के इस कॉलोनी में सीवरेज का कहर! समुद्र तट बनी सड़कें, जनजीवन ठप



