Sexual Harassment Case जीतने के बाद जेनिफर ने शेयर की पहली पोस्ट, कहां- मेरे साथ जो हुआ वो… | sexual harassment case asit modi win by jennifer mistry shared first post taarak mehta ka ooltah chashmah

क्यों खुश नहीं हैं जेनिफर?
जेनिफर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सेक्सुअल हैरेसमेंट केस पर फैसला आए 40 दिन बीत गए हैं। उस वक्त मुझे इस केस पर कुछ भी मीडिया के सामने बोलने पर मना किया गया था। लेकिन में इस फैसले से खुश नहीं हूं क्योंकि मुझे लगता है कि महिलाओं के साथ बदसलूकी करके, फिर उन्हें मुआवजा दे देना न्याय नहीं है। मैं कोर्ट के फैसले से खुश नहीं हूं, और मैं मुआवजा का पैसा न लेकर आगे बढ़ रही हूं।”
इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने ‘रोजा’ रखकर ‘हिंदू त्योहार’ किया सेलिब्रेट, शेयर की तस्वीरें
जेनिफर ने आगे कहा, “यह साबित हो चुका है कि असित मोदी और उनके साथी हैरेसमेंट केस में गुनहगार है। लेकिन आरोपी एक साल से खुलेआम घूम रहे हैं। जबकि मेरे लिए ये साल बहुत मुश्किल भरा था। लेकिन मेरी ये जीत दूसरी महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करेगी।”
TV Latest News
पिछले 15 सालों से TMKOC शो का हिस्सा थीं जेनिफर
बता दें, जेनिफर TMKOC शो का हिस्सा पिछले 15 सालों से थीं। लेकिन सेट पर हैरेसमेंट और बदसलूकी के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया। उनका आखिरी एपिसोड 6 मार्च, 2023 को शूट हुआ था।