शान ने राधिका संग मनाई शादी की 25वीं सालगिरह, पत्नी ने बाहों में बाहें डाल किया किस

शान ने राधिका संग मनाई शादी की 25वीं सालगिरह, पत्नी ने बाहों में बाहें डाल किया किस, पति पर खूब लुटाया प्यार
19 नवंबर को सिंगर शान की 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी थी. इस खास मौके पर उन्होंने धूम-धाम से जश्म मनाया और पत्नी पर खूब प्यार लुटाया. शान ने पत्नी राधिका मुखर्जी के लिए 25वीं एनिवर्सरी पर प्यार भरा पोस्ट शेयर किया. वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘मैं सोचता था कि 25 साल सिल्वर जुबली तब तक तो हम काफी बूढ़े और थके हुए हो जाएंगे जैसे Sunset में रिटायर होने का समय आ गया हो. लेकिन मेरी जिंदगी में राधिका के आने के बाद, हर दिन नया, ताज़ा और खूबसूरत लगता गया और पता ही नहीं चला कि हमारी शादी को 25 साल हो गए!! और अभी तो जादू शुरू हुआ है’. दोनों की एनिवर्सी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शान अपनी पत्नी राधिका की बाहों में बाहें डालकर डांस करते हुए और रोमांस करते हुए अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
शान ने राधिका संग मनाई शादी की 25वीं सालगिरह, पत्नी ने बाहों में बाहें डाल किया किस, पति पर खूब लुटाया प्यार




