Rajasthan

Shaan’s Melodious Performance Mesmerizes Audience, Grand Finale of Vedanta Udaipur World Music Festival 2025

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 10, 2025, 22:18 IST

Music Festival: वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 में सिंगर शान ने अपने बेजोड़ प्रस्तुति से सबका दिल जीतते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया. खासकर रोमांटिक गानों पर कपल्स भी खुद ही गुनगुनाने लगे. संगीत की सी…और पढ़ेंX
वर्ल्ड
वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल

हाइलाइट्स

शान की प्रस्तुति से उदयपुर म्यूजिक फेस्टिवल का समापनफरीदकोट बैंड और सारंगी ऑर्केस्ट्रा ने भी दर्शकों को किया मंत्रमुग्धशान के सुपरहिट गानों पर झूम उठे दर्शक

उदयपुर. तीन दिवसीय वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का समापन बॉलीवुड के मशहूर गायक शान की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ. जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, दर्शकों में जोश भर गया और पूरा गांधी ग्राउंड संगीत के सुरों में डूब गया. शान के सुपरहिट गानों ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया, और उनके लाइव परफॉर्मेंस ने इस भव्य संगीत उत्सव को यादगार बना दिया.

शान के गीतों पर झूम  उदयपुरशान ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत एनर्जेटिक अंदाज में की और अपने लोकप्रिय बॉलीवुड ट्रैक्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके सुपरहिट गानों ‘तन्हा दिल, ‘चांद सिफारिश,’ ‘बम बम बोले’ और ‘मैं ऐसा क्यों हूं’ पर दर्शक झूम उठे. जब उन्होंने ‘बी माई वैलेंटाइन’ गाना शुरू किया, तो पूरा माहौल रोमांटिक बन गया और कपल्स इसे साथ में ही गुनगुनाने लगे.

खुले आसमान के नीचे संगीत का जादूशान ने परफॉर्मेंस के दौरान कहा, ‘खुले आसमान के नीचे गाना हमेशा खास होता है और जब सामने संगीत प्रेमियों की ऐसी भीड़ हो, तो यह अनुभव और भी खूबसूरत हो जाता है. वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल हर साल नया उत्साह लेकर आता है और मैं पहले से ही अगले साल लौटने के लिए उत्साहित हूं. “

फेस्टिवल का यादगार समापनशान की प्रस्तुति से पहले फरीदकोट बैंड ने पंजाबी लोक-रॉक का जादू बिखेरा और सारंगी ऑर्केस्ट्रा ने राजस्थानी लोक धुनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिलीपींस के गर्ल ग्रुप ‘काया’ ने भी अपनी प्रस्तुति से समां बांधा. लेकिन जैसे ही शान मंच पर आए, पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर गया.

संगीत प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय रातहिंदुस्तान ज़िंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, ‘शान जैसे कलाकार इस फेस्टिवल को और खास बना देते हैं. हमने भारतीय और वैश्विक संगीत को एक मंच पर लाने का प्रयास किया, और यह सफलता देखकर गर्व महसूस हो रहा है.’

लंबे समय तक याद रखेंगे संगीत प्रेमीवेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 संगीत की सीमाओं को तोड़ने और विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने का एक शानदार उदाहरण साबित हुआ. शान की शानदार प्रस्तुति के साथ यह संगीत उत्सव एक यादगार समापन पर पहुंचा, जिसे संगीत प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे.


Location :

Udaipur,Udaipur,Rajasthan

First Published :

February 10, 2025, 22:18 IST

homeetv-shows

शान ने अपने बेजोड़ गाने से उदयपुर शहर को झूमने के लिए किया मजबूर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj