Entertainment
Shabana Azmi wishes to sit on hot seat of KBC someday Kaun Banega Cror | 72 साल की एक्ट्रेस स्टार तो बन गई, आज तक इस 80 साल के इस आदमी के सामने ‘कुर्सी’ पर नहीं बैठी

मुंबईPublished: Aug 19, 2023 02:49:12 pm
दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी शबाना आजमी की लाइफ के कई ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे। आइए जानते हैं कि वह आज तक एक आदमी के सामने कुर्सी पर नहीं बैठी हैं।
ने किसी दिन
शबाना ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा आयोजित ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर बैठने की इच्छा व्यक्त की है।
दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने किसी दिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा आयोजित ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर बैठने की इच्छा व्यक्त की है। स्पेशल एपिसोड में, ‘घूमर’ की स्टार कास्ट – अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और फिल्म निर्माता आर बाल्की, ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (केबीसी) के सेट पर मौजूद थे।