Shadab Jakati asked brett lee 10 gram ka bat kitne ka hai ji: ’10 ग्राम का बैट कितने का है जी…’ ब्रेट ली से किसने पूछा ये सवाल

Last Updated:October 28, 2025, 21:36 IST
Shadab Jakati Internet Sensation: ये 10 रुपये का बिस्किट कितने का है जी से अपनी अलग पहचान बनाने वाले शादब जकाती का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी दिखाई दे रहे हैं.
ब्रेट ली को देखकर जाकाती बोले- ये 10 ग्राम का बैट कितने का है जी?
नई दिल्ली. शादाब जकाती इनदिनों चर्चा में हैं. यह शख्स अपने मशहूर डायलॉग के लिए सुर्खियों में बना हुआ है. 10 रुपये का बिस्किट कितने का है जी डायलॉग से अपनी अलग पहचान बनाने वाले शादाब का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है. शादाब के इस इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली दिखाई दे रहे हैं. ब्रेट ली का रिएक्शन आपका दिल जीत लेगा.शादाब मेरठ के रहने वाले हैं. और सोशल मीडिया ने रातों रात इनकी जिंदगी बदल दी.एक वीडियो में रैपर बादशाह ने शादाब की कॉमेडी की नकल की थी. इसके बाद शादाब के फैन फॉलोइंग की बाढ़ सी आ गई. सोशल मीडिया पर मिलियम में उनके फैन पहुंच गए.
शादाब जकाती (Shadab Jakati) का जो वीडियो इस समय इंटरनेट पर धमाका कर रहा है उसमें ब्रेट ली उन्हें एक छोटा बैट देते हैं. ली से बैट लेते समय फोटो के लिए पोज देते समय जकाती पूछ बैठते हैं. ये 10 ग्राम का बैट कितने का है जी? फिर ली पूछते हैं 10 ग्राम? आपका क्या कहना है. इसके बाद जकाती कहते हैं लो पूछना तो पड़ेगा ना भाई. इससे पहले जकाती का जो वीडियो वायरल हुआ था और जिससे उन्हें अलग पहचान बनी वो 10 रुपये की बिस्किट वाली थी.
स्ट्रगल से शोहरत तक का सफ़र।“10 रुपये वाली बिस्किट” ने ज़िंदगी बदल दी।
सोशल मीडिया किसकी किस्मत कब बदल दे, कोई नहीं जानता जिस गल्फ कंट्री में शादाब भाई कभी काम करते थे।
आज वहीं सेलिब्रिटी के तौर पर पहुंच कर ब्रेट ली जैसी शख्सियत से मिलना कोई आम बात नहीं है शादाब भाई कई सालों… pic.twitter.com/KUzO0b98Uf



