दीपावली की रौनक पर विवाद का साया – चांदपोल बाजार में शराब ठेका खुलने से भड़के व्यापारी, ठेका बंद नहीं तो बाजार बंद

Last Updated:October 11, 2025, 00:52 IST
Public Opinion : जयपुर में दीपावली की रौनक के बीच चांदपोल बाजार में शराब का ठेका खुलने से विवाद खड़ा हो गया है. प्राचीन मंदिरों और धार्मिक माहौल के लिए प्रसिद्ध इस बाजार के व्यापारी ठेके का जमकर विरोध कर रहे हैं. व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर ठेका नहीं बंद हुआ तो दीपावली पर बाजार बंद रहेगा.
ख़बरें फटाफट
जयपुर : जयपुर में दिपावली की रौनक शुरू हो गई है. जयपुर में सबसे ज्यादा रौनक और दिपावली पर चारदीवारी बाजार सबसे ज्यादा गुलजार होता है. लेकिन इस दिपावली जयपुर के चारदीवारी बाजार में स्थित चांदपोल बाजार में शराब का ठेका खुलने से एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है, जिसके बाद चांदपोल बाजार के व्यापारी शराब के ठेके खुलने का जमकर विरोध कर रहे हैं. Local18 ने जयपुर के चांदपोल बाजार में पहुंच कर शराब के ठेके के इस विवाद को लेकर बाजार के स्थानीय व्यापारियों और लोगों से बात की तो व्यापारियों का कहना हैं कि जयपुर का चांदपोल बाजार अपने बाजारों और प्राचीन मंदिरों के लिए फेमस हैं बाजार में 5 से 6 प्राचीन मंदिर हैं इसलिए यहां लोग सबसे ज्यादा खरीदारी और दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन यहां बीच बाजार दुकान नंबर 145 पर शराब का ठेका खुला हैं जिसके विरोध में लगातार व्यापारी विरोध प्रदर्शन कर रहें.
Local18 से बात करते हुए व्यापारियों का कहना है कि कभी इस बाजार में ठेका नहीं खुला, लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन यहां व्यापारियों की एकता के चलते ठेका नहीं खुला. बाजार में हमेशा शांति और धार्मिक माहौल का वातावरण रहता है लेकिन अब बाजार में शराब का ठेका खुलने से अराजकता और अपराध का महौल बन गया है. इसी के चलते महिनों से व्यापार मंडल के सभी व्यापारी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.
ठेका बंद नहीं हुआ तो दिपावली पर बाजार बंद का ऐलानLocal18 से बात करते हुए चांदपोल बाजार के व्यापारी बताते हैं कई महिनों से इसका विरोध कर रहे हैं जब बाजार में यहां ठेका खुलने की चर्चा हो रही थी, तब से लगातार व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन दिपावली के सीजन के समय बाजार में अब ठेका शुरू हो गया है जिसके बाद से व्यापारियों ने आबकारी विभाग से लेकर तमाम प्रशासनिक विभागों ने इस संबंध में ज्ञापन भी दिए हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, लगातार विरोध के चलते व्यापारी ने दिपावली के फेस्टिवल सीजन में ऐलान किया है की अगर ठेका बंद नहीं किया गया तो दिपावली पर चांदपोल बाजार बंद रहेगा, चाहे बाजार में करोड़ों का नुकसान हो जाए लेकिन व्यापारी ठेका बंद करने के विरोध से पीछे नहीं हटेंगे. व्यापारियों का कहना हैं की बाजार में शराब का ठेका खुलने से बाजार की छवी खराब होगी और बाजार के व्यापार पर भी असर पड़ेगा.
ठेगा खुलेगा तो बाजारों में झूमेंगे शराबी, बढ़ेगी अपराध की घटनाएंLocal18 से बात करते हुए व्यापारियों का कहना है की चारदीवारी बाजार में चांदपोल बाजार महिलाओं की खरीदारी का सबसे फेमस बाजार है जहां स्थानीय महिलाओं के अलावा विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंचते हैं ऐसे में अगर यहां बाजार में ठेका खुलने के बाद शराबी शराब पीकर घुमेंगे और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ से लेकर चोरी-चकारी की घटनाएं बढ़ेगी, बाजारों में शराबी दुकानें के बाहर पड़े रहेंगे गंदगी फैलाएंगे इसी तरह पूरे बाजार का माहौल खराब होगा, हालही में बाजार में कुछ चोरी की घटनाएं भी सामने आई है, इसलिए लगातार व्यापारी इस शराब के ठेके को लेकर प्रशासन को चेतावनी दे चुके हैं. आज भी चांदपोल बाजार में व्यापारियों ने काली पट्टियां बांधकर विरोध प्रदर्शन किया.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 00:52 IST
homerajasthan
दीपावली से पहले चांदपोल बाजार में बवाल, ठेके के खिलाफ व्यापारियों का हंगामा