Shah Rukh Khan Birthday: शुरू हुआ सेलिब्रेशन, किंग खान बोले-‘Unbelievable’, आधी रात मन्नत के बाहर जश्न, Video

मुंबई. Happy Birthday Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के ‘पठान’ और दर्शकों के दिलों में हमेशा ‘जवान’ रहने वाले शाहरुख खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शाहरुख के बर्थडे को लेकर एक दिन पहले से ही फैंस के बीच जश्न का माहौल था. शाम से ही शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का तांता लगना शुरू हो गया था और आधी रात तक तो वहां मेला लग गया. इतना प्यार देखकर शाहरुख ने भी सोशल साइट के जरिए सभी को खास अंदाज में ‘थैंक यू’ कहा. फराह खान ने मन्नत के बाहर का देर रात का वीडियो शेयर किया. वहीं, बेटी सुहाना खान ने पापा के बर्थडे पर खूबसूरत पोस्ट शेयर किया.
2 नवम्बर 1965 को दिल्ली में जन्में शाहरुख खान ने टीवी शो ‘फौजी’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अपनी मेहनत, लगन और बॉलीवुड पर राज करने का सपना लिए शाहरुख ने अपना सफर शुरू किया था और आज में बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहलाते हैं. शाहरुख के बर्थडे को लेकर हर साल फैंस के बीच काफी उत्साह रहता है. शाहरुख के घर के बाहर मन्नत पर इस बीती रात भी काफी संख्या में फैंस पहुंचे थे.
फराह खान ने शेयर किया वीडियो
शाहरुख खान की खास दोस्त कोरियोग्राफर फराह खान ने शाहरुख के बर्थडे के पर मन्नत के बाहर एकत्रित हुई फैंस की भीड़ का एक वीडियो शेयर किया है. आधी रात को हजारों की संख्या में फैंस मन्नत के बाहर खड़े दिख रहे हैं. ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख’ की गूंज के साथ लोगों मोबाइल टॉर्च के जरिए शाहरुख का स्वागत किया. शाहरुख ने भी किसी को निराश नहीं किया और सभी का अभिवादन स्वीकार किया.

X@iamsrk
शाहरुख ने जताया आभार
शाहरुख खान ने अल सुबह 3 बजकर 18 मिनट पर सोशल प्लेटफॉर्म पर मैसेज शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘यह अविश्वसनीय है कि आप इतने सारे लोग देर रात मुझे विश करने आए. मैं आप सभी को एंटरटेन कर सकता हूं इससे ज्यादा खुशी की मेरे लिए कोई बात नहीं है. मैं आपके प्यार के सपने में जीता हूं. थैंक यू आप सभी ने मुझे आपको एंटरटेन करने की अनुमति दी. आप सभी से सुबह मुलाकात होगी.’

Suhana Khan
सुहाना ने शेयर किए फोटोज
शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने भी पापा को बर्थडे पर खास अंदाज में विश किया. सुहाना ने पापा के साथ अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘Love you the most.’
.
Tags: Birthday special, Farah khan, Shah rukh khan, Shahrukh khan, Suhana Khan
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 07:05 IST