Shah Rukh Khan Birthday: मां के लिए पास की थी JEE परीक्षा, 28 साल बाद ली BA की डिग्री, बचपन से थे ड्रामेबाज

Last Updated:November 02, 2025, 10:30 IST
Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बाद भी वह सबके चहेते बने हुए हैं. क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा पास की थी?
Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की थी
नई दिल्ली (Shah Rukh Khan Birthday). सबके दिलों पर राज करने वाले शाह रुख खान का जन्म 02 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था. बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान आज जोर-शोर से अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. पर्दे पर भले ही उन्हें ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहा जाता हो, लेकिन दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल से लेकर हंसराज कॉलेज तक उनकी स्टूडेंट लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. वह ऑलराउंडर थे. उन्हें स्कूल का सर्वोच्च सम्मान ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ मिला था.
शाहरुख खान ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है. वह पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज के थिएटर ग्रुप (TAG) में भी काफी एक्टिव रहते थे. उनके जूनियर रहे फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने किसी इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख न केवल इकोनॉमिक्स के टॉपर थे, बल्कि कॉलेज की हॉकी और फुटबॉल टीम के कैप्टन भी थे. इससे पता चलता है कि पर्दे पर आने से पहले ही उनमें हर काम को पूरी शिद्दत से करने का वह ‘जुनून’ था, जिसने उन्हें सुपरस्टार बनाया.
Shah Rukh Khan Education: क्लास बंक करने के लिए मिर्गी के दौरे का नाटक
शाहरुख खान के स्कूल के दिनों का एक किस्सा बहुत मशहूर है. जब वह दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल में थे तो क्लास बंक करने के लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने सबके सामने मिर्गी का दौरा (Epileptic Attack) पड़ने का नाटक किया. उन्होंने इतनी सटीक एक्टिंग की कि उनके दोस्त और शिक्षक भी डर गए. इस नाटक को विश्वसनीय बनाने के लिए उन्होंने अपनी जेब में कुछ खाद्य पदार्थ छिपा रखे थे, जिसे उन्होंने झाग की तरह मुंह से निकाला. इस ‘दौरे’ के कारण उन्हें आनन-फानन में घर भेज दिया गया.
मां की इच्छा के लिए पास की थी IIT प्रवेश परीक्षा
शाहरुख खान ने किसी इंटरव्यू में बताया था कि वह सिर्फ अपनी मां को खुश करने के लिए IIT प्रवेश परीक्षा में बैठे थे और पास भी हो गए थे, लेकिन उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया. शाहरुख खान की मां चाहती थीं कि वह साइंस या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाएं, जबकि वह इकोनॉमिक्स पढ़ना चाहते थे. मां ने उन्हें चुनौती दी कि अगर वह इकोनॉमिक्स पढ़ना चाहते हैं तो पहले IIT का एंट्रेंस एग्जाम पास करके दिखाएं. परीक्षा में पास होकर भी उन्होंने हंसराज कॉलेज में बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिला ले लिया था.
28 साल बाद ली ग्रेजुएशन की डिग्री
शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज से 1988 में ग्रेजुएशन पूरा कर लिया था, लेकिन उन्हें अपनी ओरिजिनल डिग्री लेने का समय नहीं मिला था. फरवरी 2016 में अपनी फिल्म ‘फैन’ के प्रमोशन के दौरान, शाहरुख 28 साल बाद हंसराज कॉलेज वापस आए और उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से ग्रेजुएशन की ऑफिशियल डिग्री प्राप्त की. कॉलेज में उनका भव्य स्वागत हुआ था, जहां हजारों स्टूडेंट्स उन्हें देखने के लिए जमा हुए थे. किंग खान इस उम्र में भी बॉलीवुड में काफी एक्टिव हैं.
About the AuthorDeepali Porwal
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi…और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi… और पढ़ें
First Published :
November 02, 2025, 10:30 IST
homecareer
मां के लिए पास की थी JEE, 28 साल बाद ली BA की डिग्री, बचपन से थे ड्रामेबाज



