Rajasthan
साहिवाल नस्ल की गाय का दूध घी बेचकर महिला कमा रही है लाखों

चूरू की एक 32 वर्षीय महिला ने.रतनगढ़ तहसील के गांव कागड़ की छोटू देवी आज प्रदेश के पशुपालकों के लिए एक मिशाल है, जिन्होंने अकेले अपने दम पर 65 साहिवाल नस्ल की गायों का कलेक्शन कर रखा है और पशुपालन में अपने इसी नवाचार के दम पर आज छोटू देवी राज्य स्तर पर सीएम से सम्मानित भी हो चुकी है.