Shah Rukh Khan: IIFA अवॉर्ड्स के लिए जयपुर पहुंचे किंग खान, एयरपोर्ट पर उमड़ा जन सैलाब, फैन्स को दिया फ्लाइंग किस

Last Updated:March 08, 2025, 08:20 IST
25th IIFA Awards: आईफा अवार्ड में शामिल होने के लिए शाहरुख खान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. उनके आने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. आपको बता दें फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब थे. आईफा अवार्ड क…और पढ़ेंX
आईफा अवार्ड के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे शाहरुख खान.
हाइलाइट्स
शाहरुख खान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे.आईफा अवार्ड्स के लिए जयपुर में सितारों का जमावड़ा.आईफा अवार्ड्स 7-9 मार्च को जयपुर में होगा.
जयपुर. जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने वाले आईफा अवार्ड के लिए जयपुर में सेलिब्रिटी का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. हालही में शाहरुख खान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उन्हें देखने और स्वागत करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके बाद शाहरुख खान ने भी अपने फैंस को अपने स्टाइल में फ्लाइंग किस दिया. आईफा अवार्ड में शामिल होने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना, सिंगर श्रेया घोषाल मीका सिंह, माधुरी दीक्षित, गौरी खान, शाहरुख खान सहित कई सेलिब्रिटी पहुंच गए हैं और लगातार सेलेब्रिटी जयपुर पहुंच रहे हैं.
आपको बता दें जयपुर में होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी आईफा अवॉर्ड्स के लिए एयरपोर्ट के रास्ते को विशेष रूप से सजाया गया है, साथ ही जयपुर की ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों आमेर फोर्ट, अल्बर्ट हॉल, तोरणद्वार, जल महल पर आईफा अवार्ड ट्रॉफी की रेप्लिका ग्रीन कारपेट के साथ लगाई है जहां लोग जमकर सेल्फी ले रहें हैं. आपको बता दें आईफा अवार्ड जयपुर के सीतापुरा में स्थित JECC में आयोजित होगा, जहां भव्य स्टेज तैयार किया गया है. इस बार जयपुर में आईफा सिल्वर जुबली मना रहा हैं जिसकी महीनों से तैयारियां चल रही हैं.
अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फैंस की भीड़जयपुर एयरपोर्ट पर अलग-अलग शहरों की हर फ्लाइट से सेलिब्रिटी जयपुर पहुंच रहें, अपने-अपने स्टार्स को देखने के लिए एयरपोर्ट पर सुबह से ही लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. सबसे ज्यादा भीड़ शाहरुख खान की एक झलक देखने के पहुंची. आपको बता दें आईफा अवार्ड के लिए शाहरुख खान जयपुर में तीन दिन जयपुर के हयात रीजेंसी के प्रेसिडेंशियल सुइट रहेंगे. शाहरुख खान 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस देंगे. आईफा अवार्ड में 100 से भी अधिक VIP सेलिब्रिटी शामिल होंगे जिनमें रेखा, करीना कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन जैसे तमाम सेलिब्रिटी शामिल हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर आईफा अवॉर्ड्स के लिए 6 मार्च से ही सेलिब्रिटी गेस्ट का पहुंचना शुरू हो गया था जो लगातार 9 मार्च तक जारी रहेगा.
3 दिन जयपुर में होंगे आईफा के कार्यक्रमआईफा अवार्ड के लिए जयपुर में 7, 8, 9 मार्च को प्रमुख कार्यक्रम होंगे, जिनमें आईफा से पहले स्टार्स की डांस रिहर्सल के साथ टॉक शो का आयोजन भी होगा. 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आईफा की ओर से माधुरी दीक्षित का टॉक शो ‘द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा’ आयोजित होगा, इसमें माधुरी दीक्षित और ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा एक साथ मंच साझा करेंगी. 8 मार्च को JECC में होने वाले आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी होस्ट करेंगे. इसके अलावा 9 मार्च को अवॉर्ड्स का ग्रैंड में करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे, और कई बड़े सितारे परफॉर्मेंस देंगे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 07:35 IST
homeentertainment
IIFA अवॉर्ड्स के लिए जयपुर पहुंचे किंग शाहरुख खान, एयरपोर्ट पर उमड़ा जन सैलाब