मनोज कुमार के निधन पर शाहरुख खान ने दी श्रद्धांजलि, जानें पूरा मामला.

Last Updated:April 13, 2025, 12:29 IST
मनोज कुमार का 4 अप्रैल को निधन हो गया. उनके भाई मनीष ने बताया कि शाहरुख और फराह ने ओम शांति ओम में मजाक उड़ाया था, जिससे मनोज नाराज थे. यश चोपड़ा ने सुलह करवाई.
SRK पर भड़के मनोज कुमार! यश चोपड़ा ने संभाली बात
हाइलाइट्स
मनोज कुमार का 4 अप्रैल को निधन हुआ.शाहरुख और फराह ने ओम शांति ओम में मजाक उड़ाया था.यश चोपड़ा ने सुलह करवाई और माफी मंगवाई.
हिंदी सिनेमा के भारत कुमार उर्फ मनोज कुमार का 4 अप्रैल को निधन हो गया. उनके जाने से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. हाल में ही मनोज कुमार के भाई मनीष गोस्वामी ने एक इंटरव्यू में उस वक्त को याद किया जब मनोज, शाहरुख खान और फराह खान से नाराज थे. दोनों ने अपनी फिल्म में दिवगंत एक्टर का मजाक उड़ाया था और ये बात मनोज कुमार को अच्छी नहीं लगी थी. जब ये बात शाहरुख और फराह को पता चली तो वह मनोज कुमार से माफी मांगने भी गए थे. दोनों पक्षों में सुलह का बड़ा जिम्मा यश चोपड़ा ने उठाया था. चलिए बताते हैं आखिर दिवगंत एक्टर के भाई ने क्या बताया.
विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में, मनोज कुमार के भाई मनीष गोस्वामी ने बताया कि शाहरुख और फराह ने अपनी फिल्म ओम शांति ओम में उनका मजाक उड़ाया था. फिल्म में फराह ने शाहरुख के किरदार द्वारा मनोज कुमार की नकल वाला एक सीन डाला था, जो हंसी-मजाक के लिए था. जब मनोज कुमार ने वो सीन देखा तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और वह उनसे नाराज थे.
मनीष गोस्वामी ने बताया कि फराह और शाहरुख माफी मांगने आए थे और यह मुलाकात YRF के निर्माता यश चोपड़ा ने करवाई थी. उन्होंने ही मनोज को मनाया था और शाहरुख-फराह ने फिर माफी मांगी थी. इस किस्से के बारे में शेयर करते हुए मनीष गोस्वामी ने कहा:
मनोज कुमार ने उनसे कहा था कि मुझे कोई पैसा नहीं चाहिए. मुझे सिर्फ एक रुपये की मानहानि चाहिए. वो सभी आए और बैठकर इस मामले को सुलझा लिया गया था. यश चोपड़ा साहब ने इसमें अहम भूमिका निभाई. शाहरुख और फराह घर आए और माफी मांगी.
2007 में ओम शांति ओम के रिलीज़ के समय के बारे में मनीष ने बताया, “वह इन सभी चीज़ों से काफी परेशान थे। उनका रुख़ बिल्कुल साफ़ था। वह सबसे अच्छी तरह जानते हैं कि उन्होंने क्या किया और पूरा देश भी इससे सहमत था। उन सभी का आकर माफी मांगना बहुत अच्छा था। अब चीज़ें सुलझ गई हैं।”
शाहरुख खान ने किया था विवाद पर रिएक्ट
जब ओम शांति ओम आई थी तो ये मुद्दा काफी गरम हुआ था. उस समय शाहरुख ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने एक्टर से माफी मांगी है. वह पूरी तरह से गलत थे. किंग खान ने कहा था, ‘अगर उन्हें दुख पहुंचा है, तो मैं माफी मांगता हूं. मैंने दोपहर में उन्हें फोन किया था और इस बारे में बात की. उन्होंने मुझसे सबसे पहले यही कहा, ‘बेटा, यह कोई बड़ी बात नहीं है.’ मगर मुझे थोड़ा सावधान रहना चाहिए था. मुझे उन्हें पहले फोन करना चाहिए था.’
शाहरुख ने किया था मनोज कुमार को याद
शाहरुख खान ने मनोज कुमार के निधन पर भी उन्हें याद किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था और कहा था, “मनोज कुमार जी ने ऐसी फिल्में बनाईं जिन्होंने हमारे देश, हमारे सिनेमा को ऊपर उठाया. वह हर मायने में एक लीजेंड थे. उनकी फिल्मों ने एक युग का निर्माण किया है. हमारे सिनेमा पर गहरी छाप छोड़ी है. धन्यवाद सर. आप हमेशा हमारे लिए ‘भारत’ रहेंगे.”
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 13, 2025, 12:29 IST
homeentertainment
शाहरुख की इस हरकत पर तमतमा गए थे मनोज कुमार! यश चोपड़ा ने करवाई थी सुलह