– Shah Rukh Khan promised to do something high pricing of Aryan clothing brand says D Yavol X mujhe bhi sasti nahi bech rhe – News18 हिंदी
नई दिल्ली. बॉलीवुड का किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपने लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL X को लेकर सुर्खियों में हैं, जो अपने दाम को लेकर सुर्खियों में हैं. आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड शुरू किया, जिसकी कीमत जानकर सभी के होश उड़ गए. अब शाहरुख खान ने बेटे के महंगे क्लोदिंग ब्रांड पर सोशल मीडिया पर एक फैन ने तंज कसा तो किंग खान ने इस पर ऐसे रिएक्ट किया, जिसके बाद लोगों को अब लग रहा है कि ‘पठान’ अब कुछ तो करके ही मानेगा.
शाहरुख खान समय-समय पर अपने चाहने वालों के साथ सोशल-मीडिया पर बातचीत करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस के साथ हैशटैग आस्क एसआरके सेशन रखा, जिसमें उनके चाहने वालों ने आर्यन खान के लक्जरी क्लोदिंग ब्रांड D’YAVOL X की कीमतों को कम करने की गुजारिश की, जिसपर शाहरुख ने रिएक्ट किया.
यूजर ने ट्वीट कर कहा, ‘ये D’YAVOL X जैकेट थोड़ा सा 1000-2000 वाले भी बना दो… वो वाले खरीदने में तो घर चला जाएगा.’ फैन के इस ट्वीट पर किंग खान ने जवाब में कहा, ‘ये D’YAVOL X वाले लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे हैं. कुछ करता हूं! #Jawan.’ एक्टर के इस जवाब पर फैंस ने भी खूब रिएक्शन दिए हैं.
दरअसल, D’YAVOL X ब्रांड के कपड़ों को कीमत हजारो से शुरू होकर लाखों में हैं. जिसको खरीद पाना एक आम आदमी के बस की बाच नहीं है. इस ब्रांड की टी-शर्ट्स 20 हजार से शुरू होती है. सुपर एक्सपेंसिव ब्रांड होने के बाद भी आर्यन खान के ब्रांड को लोगों से अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है.
महंगे कपड़ो पर जहां लोगों का कहना है था आखिर इन कपड़ों में ऐसा क्या है कि इनकी कीमत इतनी अधिक है. इसे लेकर काफी मजाक भी बनाया गया. हालांकि, ब्रिकी के नतीजों ने एक अलग ही तस्वीर पेश की. केवल 24 घंटे में पूरा कलेक्शन सोल्ड आउट हो गया था.
गौरतलब है कि इस ब्रांड के एड को जहां आर्यन खान ने डायरेक्ट किया था तो वहीं इसमें वह खुद पिता शाहरुख खान के साथ एक्टिंग करते हुए दिखे थे. इस पर फैंस भी काफी एक्साइटेड हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 09:52 IST