Shaheen Shah Afridi new captain: पाकिस्तान के वनडे टीम का कप्तान साल भर में तीसरी बार बदला है

Last Updated:October 21, 2025, 08:36 IST
शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान बनाया है. तीन मैच फैसलाबाद में होंगे. रिजवान की जगह शाहीन को फिर मौका मिला है.
पाकिस्तान ने सोमवार (20 अक्टूबर) को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया गया है. पिछले 12 महीनों में यह वनडे फॉर्मेट में तीसरा नेतृत्व परिवर्तन है.

25 साल के तेज गेंदबाज शाहीन ने मोहम्मद रिजवान की जगह ली है. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में बाबर आजम के इस्तीफे के बाद वनडे कप्तानी संभाली थी. अब एक साल के बाद वापस से उनको ही दोबारा से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान बनाया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि शाहीन की नियुक्ति इस्लामाबाद में एक बैठक के बाद की गई. “चयन समिति की बैठक, जिसमें पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन भी शामिल थे, ने फैसला किया कि शाहीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी करेंगे,”

तीन मैचों की वनडे सीरीज 4, 6 और 8 नवंबर को निर्धारित है, और सभी मैच फैसलाबाद में खेले जाएंगे. रिजवान ने वनडे कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत मजबूत की थी, उन्होंने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को 2-1 सीरीज जीत दिलाई थी, जो 22 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की पहली जीत थी. इसके बाद पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया और जिम्बाब्वे में 2-1 से सीरीज जीती.

2025 रिजवान के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. पाकिस्तान ने घरेलू ट्राई सीरीज का फाइनल न्यूजीलैंड से हार गया और फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले राउंड में बाहर हो गया. सबसे बड़ा झटका वेस्टइंडीज में लगा, जहां पाकिस्तान 2-1 से हार गया, कैरेबियन में 34 सालों में उनकी पहली सीरीज हार.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की थी. टीम को इस सीरीज में मिली 4-1 की हार के बाद उन्हें इस भूमिका से हटा दिया गया था.
First Published :
October 21, 2025, 08:36 IST
homesports
पिछले 12 महीने में तीसरी बार बदला पाकिस्तान का वनडे कप्तान



