Shaheen Shah Afridi Pakistan captain: मोहम्मद रिजवान को निकालकर पुराने घोड़े पर लगाया दाव, कौन है पाकिस्तान का नया वनडे कप्तान?

Last Updated:October 21, 2025, 01:43 IST
Pakistan Cricket Team को एक और नया कप्तान मिल चुका है. मोहम्मद रिजवान को हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है.मोहम्मद रिजवान को हटाकर शाहीन बने नए कप्तान
इस्लामाबाद: मोहम्मद रिजवान को हटाकर शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान बना दिए गए. ये फैसला तब लिया गया, जब पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में टेस्ट खेला जा रहा है. मजेदार बात ये है कि 33 साल के रिजवान और 25 साल के शाहीन दोनों इस टेस्ट मैच में खेल रहे हैं.
क्यों निकाले गए रिजवान?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न तो शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाने की कोई ठोस वजह बताई न रिजवान को हटाने की कोई वजह दी. वाइट बॉल कोच माइक हेसन और सिलेक्शन कमिटी के बीच इस्लामाबाद में हुई मीटिंग में सबकुछ तय हुआ.
तय थी रिजवान की विदाईपीसीबी ने बीते हफ्ते एक बयान जारी कर दक्षिण अफ्रीका दौरे पहले मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाए रखने से साफ इनकार कर दिया था. यही कारण था कि हेड कोच माइक हेसन ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से चयन और सलाहकार समिति के साथ एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया था ताकि एक नया कप्तान नियुक्त किया जा सके.
अफरीदी का कप्तान रिकॉर्ड खराबईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक रिजवान को हटाए जाने में हेड कोच माइक हेसन नहीं बल्कि पीसीबी के आला अधिकारियों का हाथ है. वैसे बतौर कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का पिछला रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था. वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटाया गया और शाहीन शाह को कमान सौंपी गई थी. जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन अफरीदी की कप्तानी में खेली गई पहली टी-20 सीरीज में पाकिस्तान 1-4 से हारा था. जिसके बाद रिजवान को जैसे अभी निकाला गया, उस वक्त अफरीदी को निकाला गया था. एक हफ्ते बाद अफरीदी की जगह बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाया गया.
अफरीदी पहली बार वनडे में कप्तानी करेंगे. उनका पहला मिशन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज होगी. अगले महीने फैसलाबाद में तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे. अफरीदी पिछले साल वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. पाकिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी सलमान अली आगा करते हैं.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 21, 2025, 01:43 IST
homecricket
रिजवान को निकालकर पुराने घोड़े पर लगाया दाव, कौन है PAK का नया ODI कप्तान