Entertainment
शाकालाका बूम बूम फेम किंशुक की शादी का वीडियो, शाहीर शेख ने बनाई रील – हिंदी

November 24, 2024, 15:36 ISTentertainment NEWS18HINDI
शाकालाका बूम बूम में संजू का किरदार निभा कर पॉपुलर हुए किंशुक वैद्य ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी कर ली है. शादी के मौके पर दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों ने 22 नवंबर को अलीबाग में इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी की. उनकी शादी में फैमिली और दोस्त शामिल हुए. शादी के लिए किंशुक ने क्रीम और लाल रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी थी. दीक्षा ने ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन लुक चुना. उन्होंने नारंगी और लाल रंग की साड़ी. उन्होंने अपने लुक को ज्वैलरी से कंप्लीट किया.