टीम इंडिया के लिए जमाई ट्रिपल सेंचुरी, अब इंग्लैंड में लगाया दोहरा शतक, बनाई दिग्गजों की लिस्ट में जगह – News18 हिंदी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिनके नाम टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा दर्ज है. सबसे पहले यह कमाल विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने किया था. इसके बाद जिसका नाम है वो करुण नायर हैं. वैसे यह नाम भले ही इस वक्त टीम इंडिया में नजर नहीं आता लेकिन इंग्लैंड के काउंटी में यह खिलाड़ी जलवा बिखेर रहा है. हालिया मैच में डबल सेंचुरी जमाकर करुण नायर ने दिग्गजों की लिस्ट में जगह बनाई.
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रिपल सेंचुरी ठोककर कोहराम मचाने वाले करुण नायर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाकर रखने में कामयाब नहीं हो पाए. पिछले काफी वक्त से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड काउटी क्रिकेट का रुख किया है. नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेल रहे इस बैटर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया है. ग्लेमॉर्गन के खिलाफ खेलते हुए मैच के तीसरे दिन उन्होंने यह कमाल किया.
A second double century of the #CountyChamp round, this time to Karun Nair
A fantastic mix of inventive and well-timed shots throughout his innings pic.twitter.com/3qxitPH9QG
— Vitality County Championship (@CountyChamp) April 21, 2024
.
Tags: Cheteshwar Pujara, County cricket, Karun Nair, Mohammed azharuddin
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 10:32 IST