Shahid kapoor wife mira rajput was saddened to see delhi pollution said this cannot be my home an – शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दिल्ली का Pollution देख हुईं दुखी, बोलीं

मुंबई: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) दिल्ली के एयर पॉल्युशन (Delhi Air pollution) से काफी दुखी हैं. उन्होंने इसे लेकर अपना दुख बयां करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. मीरा ने शुक्रवार 5 अक्टूबर को नई दिल्ली की दूषित हवा को लेकर निराशा जाहिर की. बता दें कि शाहिद से शादी से पहले मीरा दिल्ली में रहती थीं. वे दिल्ली में ही पली-बढ़ी हैं.
मीरा राजपूत ने दिवाली सेलिब्रेशन के एक दिन बाद नई दिल्ली में एयर क्वालिटी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. वे लिखती हैं, ‘आखिर क्यों? ये पटाखे कौन फोड़ रहा है?’ वे सभी से पटाखे फोड़ना बंद करने की अपील भी कर रही हैं.

दिवाली के एक दिन बाद दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक दूषित हो गई है. (फोटो साभारः Instagram/mira.kapoor)
मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्मॉग से ढके शहर के आसमान की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘यह मेरा घर नहीं हो सकता… कृपया अपना कुछ योगदान दें. पटाखे न फोड़ें, अपने कचरे को एक जगह इकट्ठा करें और उन ग्रुप को सपोर्ट करें जो पराली जलाने के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
दिवाली के एक दिन बाद शुक्रवार की सुबह दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक दूषित हो गई. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार सुबह जनपथ में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 का कनसंट्रेशन 655.07 दर्ज किया गया था. सरकारी पैमानों के अनुसार, 380 से ज्यादा पीएम 2.5 का कनसंट्रेशन गंभीरता की श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से सवाल कर मुसीबत को दी दावत? पत्नी संग Pillow Fight में फंसे एक्टर
पटाखे फोड़ने से शहर की हवा की क्वालिटी खराब हो गई है. खेतों में पराली जलाने से यह और भी खराब स्तर पर पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीरा लगभग दो साल से शाहिद कपूर और बच्चों मीशा और जैन के साथ पंजाब में रह रही हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.