Entertainment
शहनाज गिल ने सादगी से जीता दिल, खुश रहने का बताया राज – हिंदी

December 01, 2024, 21:19 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: ‘पंजाब की कैटरीना’ शहनाज गिल ने एक बार फिर से अपनी खूबसूरत झलक से सोशल मीडिया को गुलजार कर दिया है. लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर शहनाज गिल ने कैप्शन में लिखा, जब आप खुद के साथ समय बिताना पसंद करते हैं, खुद की संगति का आनंद लेना सीख जाते हैं, तो जीवन हल्का और रोशनी से भरा बन जाता है. यह शांति और सुकून से भरा खुशी का पल है. वीडियो में शहनाज पर्पल कलर के कुर्ता टॉप के साथ जींस पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ, उन्होंने नो मेकअप लुक चुना, इसमें वह सिंपल ब्यूटी लग रही हैं.