Shahpur forest fire spread 4 kilometrers| आसमान में धुंए का गुबार, 4 किलोमीटर तक फैली लपटें, आग के बीच फंसे 2 वनकर्मी, ऐसे बची जान

Last Updated:April 22, 2025, 13:43 IST
Bhilwara Fire News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के जंगलों में आग लगने से हड़कंप मच गया. वन विभाग का फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास कर रही हैं.
आसमान में आग की लपटें.
हाइलाइट्स
शाहपुरा क्षेत्र के वन विभाग के अंतर्गत आने वाले बीड़ में आग लगी.4 किलोमीटर तक आग फैलने से हड़कंप मच गया.फायर ब्रिगेड और वन विभाग की संयुक्त टीम आग बुझाने में जुटी.
भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा में शाहपुरा इलाके के जंगल में आग भड़क गई. यहां इतनी बढ़ी कि 4 किलोमीटर के इलाके में फैल गई. आसमान में धुंए का गुबार और ऊंची-ऊंची आग की लपटें देख वनकर्मी बुझाने पहुंचे, लेकिन दो कर्मचारी बीच में फंस गए. हालांकि, समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग से भारी नुकसान हुआ है. काबू पाने का प्रयास जारी.
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के वन विभाग के अंतर्गत आने वाले बीड़ में दोपहर में अचानक भीषण आग लग गई. तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और लगभग 4 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई. इस आग से हजारों पेड़-पौधे, झाड़ियां और वन्य जीवों के प्राकृतिक आवास को भारी नुकसान पहुंचा. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया.
यह भी पढ़ेंः बैंक में घुसते थे ‘CBI अफसर’, बाहर निकलते ही फूटकर रोते थे कर्मचारी, 30 साल चला ऐसा खेल, बस एक मिशन हुआ फेल!
जंगल में दो जगहों पर आगकई रोजड़े (वन्य जीवों के शरण स्थल) भी आग की चपेट में आ गए. बता दें कि, शाहपुरा सहित दो जगहों पर जंगलों में आग लगी है. वन विभाग के दो कर्मचारी जब आग बुझाने मौके पर पहुंचे, तो वे भी आग के घेरे में फंस गए. हालांकि समय रहते उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना मिलते ही शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा और नायब तहसीलदार उत्तम जांगिड़ भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
आग बुझाने का काम शुरूस्थानीय प्रशासन का कहना है कि बीड़ का क्षेत्र अरनिया घोड़ा और माताजी का खेड़ा पंचायत की सरहद तक फैला हुआ है. आग की भयावहता को देखते हुए दोनों पंचायतों के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में वन विभाग की मदद की. गंभीर स्थिति तब बनी जब शाहपुरा की दमकल गाड़ी खराब निकली. इस कारण दमकल मंगवाने के लिए जहाजपुर और आगूंचा से मदद ली गई. लगभग डेढ़ घंटे के बाद जहाजपुर से दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया.
सैकड़ों पेड़ जलकर खाकग्रामीणों ने कहा कि आग इतनी तेजी से फैली कि बचाव कार्य शुरू करने तक सैकड़ों पेड़ जल चुके थे. कुछ जगहों पर लपटें इतनी तेज थीं कि लोग पास तक नहीं जा सके. वन विभाग ने आग पर नियंत्रण के लिए आसपास के क्षेत्रों में फायरलाइन बनाने और पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया.
विधायक ने दिये यह निर्देशविधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने कहा कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जाएगा और वन क्षेत्र को फिर से सुरक्षित एवं हरा-भरा बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने वन विभाग को अलर्ट मोड में रहने और बीड़ की नियमित निगरानी के निर्देश भी दिए.
Location :
Shahpura,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 13:43 IST
homerajasthan
आसमान में धुंए का गुबार, 4 किलोमीटर तक फैली लपटें, आग के बीच फंसे 2 वनकर्मी