‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 30 साल पूरे, शाहरुख-काजोल ने लंदन में अनवील की सिग्नैचर स्टाइल वाली स्टैच्यू

Last Updated:December 04, 2025, 23:28 IST
शाहरुख खान और काजोल ने फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 30 साल पूरे होने को सेलिब्रेट किया. उन्होंने लंदन में फिल्म के सिग्नेचर स्टाइल वाली स्टैच्यू को अनवील किया और उसके सामने पोज भी दिए. फैंस क्लब ने वो तस्वीरें शेयर की हैं. फैंस इन तस्वीरों पर कमेंट्स कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
शाहरुख खान और काजोल फोटो के लिए पोज देते हुए. (फोटो साभारः एक्स @TeamSRKWarriors)
मुंबई. बॉलीवुड की सबसे फेवरिट फिल्मों में ‘दिलवाले दुल्हनिया को ले जाएंगे’ को 30 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर लंदन में फिल्म के सिग्ननेचर स्टाइल की कांस्य प्रतिमा का अनावरण हुआ. शाहरुख खान और काजोल ने खुद इसे अनवील किया. इस आइकोनिक जोड़ी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. यह प्रतिमा लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में लगाई गई है, जहां कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मी स्मारक भी हैं. शाहरुख खान फैंस क्लब ने वो तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में शाहरुख खान और काजोल अपनी सिग्नेचर स्टाइल में कांस्य प्रतिमा के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे, वहीं काजोल नीली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं. फैंस ने भी तस्वीरों पर खूब रिएक्ट किया. वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों कलाकार वहां 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने पहुंचे थे.



