Shahrukh Khan Birthday: 60 साल के किंग खान… स्वतंत्रता सेनानी पिता, मजिस्ट्रेट मां की कब्र पर उमड़ेगी भीड़, जानें SRK की अनकही कहानी

नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग और बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है. पूरी दुनिया भर से उनको बधाइयां मिल रही हैं. हर कोई उन्हें अपने-अपने अंदाज में 60 साल का होने की बधाई दे रहा है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में जन्मे और पले-बढ़े सुपरस्टार शाहरुख खान के मां-बाप की कब्र आज भी दिल्ली के एक कब्रिस्तान में है. पूरे कब्रिस्तान में सबसे खूबसूरत कब्र शाहरुख खान के मां-बाप की है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से किंग खान के फैंस आते हैं और शाहरुख खान के मां-बाप को श्रद्धांजलि देते हैं.
यहां कब्र पर फैंस पढ़ते हैं कुरान
यही नहीं शाहरुख खान का एक जबरा फैन है, जिसका नाम हाफिज मोहम्मद रेहान है. जो कि लोनी का रहने वाला है. वो हमेशा यहां आकर शाहरुख खान के मां-बाप की आत्मा की शांति के लिए कुरान पढ़कर चला जाता है. आज शाहरुख खान के जन्मदिन पर बड़ी तादाद में उनके फैंस यहां कब्र पर पहुंचेंगे और उनको अपने चहेते बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान के मां-बाप को श्रद्धांजलि देंगे.
इस कब्रिस्तान में हैं किंग खान के माता-पिता की कब्र
इस कब्रिस्तान का नाम जदीद अहले इस्लाम कब्रिस्तान है. जो कि दिल्ली गेट के पास स्थित है. यह कब्रिस्तान दिल्ली का सबसे बड़ा और सबसे पुराना कब्रिस्तान माना जाता है. यहां पर शाहरुख खान के मां-बाप की कब्र एक साथ है. पहले उनके पिता मीर ताज मोहम्मद की कब्र है. जिस पर उनकी जन्म से लेकर मृत्यु तक का वक्त लिखा हुआ है. शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद की कब्र पर उनके जन्म की तारीख जन्म 27 अक्टूबर 1927 लिखी हुई है.
किंग खान के पिता का पेशावर में हुआ था जन्म
मीर ताज मोहम्मद का जन्म पेशावर में हुआ था. किंग खान के पिता मीर ताज मोहम्मद भी इस कब्र पर लिखा हुआ है. शाहरुख खान के पिता के निधन की तारीख उनकी कब्र पर 19 सितंबर 1980 लिखी हुई है. किंग खान के पिता मीर ताज मोहम्मद की कब्र के ठीक पीछे शाहरुख खान की मां की कब्र बनी हुई है. जिनका नाम लतीफ फातिमा लिखा हुआ है.
इनके जन्म की तारीख 1 जुलाई 1941 कब्र पर लिखी हुई है जबकि मृत्यु की तारीख लिखी है 15 अप्रैल 1991. आपको बता दें कि शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद एक स्वतंत्रता सेनानी थे. जबकि मां लतीफ फातिमा प्रथम श्रेणी की मजिस्ट्रेट थीं और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बेहद करीबी थीं.
पूरे कब्रिस्तान में है सबसे खूबसूरत कब्र
50 साल से यहां कब्रिस्तान की सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाले विनोद ने बताया कि शाहरुख खान यहां पर लंबे वक्त से नहीं आए हैं. शाहरुख खान आखिरी बार साल 2022 में यहां आए थे और अपने मां-बाप को श्रद्धांजलि दी थी. अब उनके ड्राइवर और उनकी मौसी अक्सर यहां आते रहते हैं और कब्र की देखभाल करवाते रहते हैं.
उन्होंने बताया कि यह दोनों कब्रें मार्बल की बनी हुई हैं और पूरे कब्रिस्तान में ऐसी खूबसूरत कब्र नहीं है. 27 अक्टूबर को शाहरुख खान के कुछ सिक्योरिटी गार्ड यहां पर आए थे. उन्होंने यहां पर फूल माला समेत सब कुछ चढ़ाया था और कुरान पढ़ी थी. उन्होंने यह भी बताया कि शाहरुख खान का एक जबरा फैन है, जिसका नाम हाफिज मोहम्मद रेहान है. जो कि लोनी से आता है. यह कम उम्र का बच्चा है और हमेशा यहां पर आकर कुरान पढ़ कर चला जाता है.
यहां कब्र पर लोग लेते हैं सेल्फी
एक बार उन्होंने उस बच्चे से बात की तो उसने बताया कि शाहरुख खान का फैन है. इसलिए ऐसा करता है. उन्होंने बताया कि हमेशा शाहरुख खान के फैंस यहां आते हैं. बड़ी दिलचस्पी से इस कब्र को खोजते हैं और यहां पर फोटो लेते हैं और चले जाते हैं. आज उनके जन्मदिन पर भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है.



