Rajasthan
इस हरे रंग के पत्ते के चमत्कारी गुण! कई गंभीर बीमारियों के लिए रामबाण इलाज

प्रकृति में एक ऐसा पौधा है, जिस पौधे के पत्ते, जड़ में औषधीय गुण मौजूद होते हैं. इसके पेड़ का तना ज्यादा मोटा नहीं होता है. उनकी शाखाएं भी पतली होती हैं. पत्ते हरे रंग के चौड़े आकर के होते हैं. इस पर पीले फूल होते हैं और इसके गोल फल होते हैं.