Gift of girls hostel government college in Jhotwara assembly constituency

Last Updated:March 29, 2025, 14:13 IST
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बने बालिका महाविद्यालय और छात्रावास में बालिकाओं को काफी अधिक फायदा होगा. इस क्षेत्र में बने महाविद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाएं छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे और आगे…और पढ़ेंX
महाविद्यालय का शिलान्यास करते जनप्रतिनिधि
हाइलाइट्स
झोटवाड़ा में बालिका छात्रावास और महाविद्यालय का शिलान्यास हुआ.बालिकाओं को रहने और खाने की सुविधा मिलेगी.उच्च शिक्षा के लिए बालिकाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
जयपुर:- जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की बालिकाओं के लिए अच्छी खबर है. कलवाड़ा ग्राम पंचायत में बालिका छात्रावास और सरकारी विधानसभा की सौगात मिली है. लोकल 18 से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि झोटवाड़ा विधानसभा की कालवाड़ ग्राम पंचायत को पहले बालिका छात्रावास और अब सरकारी महाविद्यालय की सौगात मिली. इसका फायदा स्थानीय बालिकाओं के अलावा दूर दराज से आने वाली लड़कियों को भी होगा. इसका शिलान्यास मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के किया.
आसपास के क्षेत्र की बालिकाएं हो रही शिक्षितग्राउंड रिपोर्ट के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि अब कालवाड़ नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्र की बालिकाएं ज्यादा शिक्षित होगी. पहले घर वाले अपनी बेटियों को बाहर शिक्षा के लिए नहीं भेजा करते थे. लेकिन अभी कॉलेज में अपनी बेटियों को शिक्षित बना सकेंगे. स्थानिक ग्राम पंचायत सरपंच त्रिवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि झोटवाड़ा विधानसभा की कालवाड़ ग्राम पंचायत को एक के बाद एक बड़ी सौगात मिल रही है.
लंबे समय से चली आ रही थी मांग झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से बालिका महाविद्यालय और छात्रावास की मांग चली आ रही थी. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इसको लेकर नेताओं को अवगत कराया जा रहा था. इसके बाद अब बालिका महाविद्यालय और छात्रावास बनकर तैयार होने के बाद जयपुर ग्रामीण के सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसका शिलान्यास कर बालिकाओं और स्थानीय लोगों को यह सौगात दी है. इस सौगात के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी है.
छात्रावास में रह सकेंगे बालिकाएं झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बने बालिका महाविद्यालय और छात्रावास में बालिकाओं को काफी अधिक फायदा होगा. इस क्षेत्र में बने महाविद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाएं छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे और आगे का भविष्य तय कर सकेंगे. इससे उनके भविष्य उज्जवल होगा. इस नई सौगात से बालिकाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 14:13 IST
homerajasthan
यहां अब लड़कियों को शिक्षा के लिए मिलेगा छात्रावास, शिक्षा का नया युग शुरू