‘सब खुल्ला छोड़ दो…’, किंग पर शाहरुख खान ने दिया अपडेट, दीपिका पादुकोण को लेकर भी कह दी रोमांटिक सी बात

Last Updated:October 30, 2025, 19:55 IST
Ask Srk: शाहरुख खान ने बर्थडे से पहले एक्स पर AMA सेशन रखा, फैंस को किंग फिल्म का अपडेट दिया और दीपिका पादुकोण संग छठी बार स्क्रीन शेयर करने की पुष्टि की. कई फिल्में री-रिलीज होंगी.
Shah Rukh Khan on King: शाहरुख खान के फैंस बेकरार हैं. उनका 2 नवंबर को बर्थडे जो है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह अपना बर्थडे अपने अलीबाग वाले फार्महाउस पर सेलिब्रेट करेंगे. वहीं, फैंस के लिए उन्होंने एक सरप्राइज रखा. दरअसल शाहरुख खान ने बर्थडे से पहले एक्स पर एक सरप्राइज AMA सेशन रखा, जिसमें उन्होंने अपने जन्मदिन और उससे जुड़ी कई बातें शेयर कीं. इस बीच शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म किंग को लेकर भी अपडेट दे गए.
Ask SRK में किंग खान ने फैंस के सवालों के जवाब दिए और बताया कि इस साल उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी कई सुपरहिट फिल्मों का दोबारा रिलीज होना भी शामिल है. साथ ही एक फैन ने किंग का अपडेट पूछा तो एक ने दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर ट्वीट किया. चलिए बताते हैं आखिर शाहरुख खान ने क्या कहा.
किंग को लेकर क्या बोले शाहरुखएक यूजर ने शाहरुख खान से उनकी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर पूछा, ‘पठान में कुर्सी की पेटी बांध ली थी, जवान में आपने कहा बैंडेज बांध लो वो भी कर लिया था. अब ‘किंग’ में क्या करना है? इस पर शाहरुख ने फनी जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ‘अब सब खुल्ला छोड़ दो.’



