Rajasthan
There will be brainstorming on big issues like internal security, cyber crime, AI, terrorism | DG-IG Conference: इंटरनल सिक्योरिटी, साइबर क्राइम, एआई, आतंकवाद जैसे बड़े मुद्दों पर होगा मंथन

जयपुरPublished: Jan 05, 2024 01:42:53 pm
DG-IG Conference:बताया जा रहा है कि पांच प्रमुख मुद्दों पर यह आयोजन बेस्ड रहने वाला है।
Amit Shah
DG-IG Conference:
जयपुर में आज से तीन दिन के लिए देश भर के डीजी आईजी…. देश की सुरक्षा को लेकर जुट गए हैं। उनको एनएसए अजीत डोभाल लीड करेंगे। इस आयोजन में देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी मौजूद रहेंगे। देश की सुरक्षा और अन्य तमाम मद्दों को लेकर होने वाले इस आयोजन का होस्ट इस बार राजस्थान बना है। राजस्थान पुलिस के लिए भी यह बड़ी चुनौती रहने वाली है कि इस आयोजन को किस तरह से सफल किया जाए। बताया जा रहा है कि पांच प्रमुख मुद्दों पर यह आयोजन बेस्ड रहने वाला है।