16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा का इंतजार, जानें लेटेस्ट अपडेट्स– News18 Hindi

दो बार स्थगित की जा चुकी है परीक्षा
रीट 2021 परीक्षा का आयोजन पहले 25 अप्रैल को किया जाना था, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे के आवेदन के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और परीक्षा की तिथि 20 जून 2021 प्रस्तावित की गई थी. जिसे कोरोना मामलों के कारण फिर से स्थगित कर दिया गया और अभी तक परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है.
इसलिए हो रही परीक्षा तिथि घोषित करने में देरी
बता दें कि कोरोना के कारण पहले स्थगित की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अब राजस्थान बोर्ड इन दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी करने को लेकर तैयारी कर रहा है. जिस कारण रीट परीक्षा की तिथि घोषित करने में देरी हो रही है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि जल्द की परीक्षा के लिए नई तिथि का एलान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें –
Sarkari Jobs : राजस्थान के बिजली विभाग में 1000 से अधिक वैकेंसी, 56 हजार तक मिलेगी सैलरी
UP Board Result 2021: ऐसे बनेगी 10वीं, 12वीं के छात्रों की मार्कशीट, देखें रिजल्ट की संभावित डेट
16 लाख से अधिक आवेदन
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रीट 2021 लिए 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदव किया है. राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद लेवल-1 की परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 निर्धारित की गई थी. इस परीक्षा के जरिए राज्य में 31 हजार शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाना है. रीट परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com को देखते रहें.
Published by:Manoj Mishra
First published: