शाहरुख खान को हुआ मोतियाबिंद, 1 आंख का भारत में करवाया ट्रीटमेंट, दूसरी का अमेरिका होगा इलाज
नई दिल्ली. शाहरुख खान दो महीने पहले हीट स्ट्रोक का शिकार हुए, जिसकी वजह से उन्हें 1 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था. आईपीएल 2024 के दौरान उन्हें गुजरात के अहमदाबाद में हीट स्ट्रोक से हुए डिहाइड्रेशन के कारण भर्ती होना पड़ा था. एक दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई और पूरे आईपीएल सीजन के दौरान गौरी खान उनकी देखभाल करती नजर आईं. अब शाहरुख फिर अस्पताल के चक्कर काट कर रहे हैं. 29 जुलाई को उनकी आंखों को सर्जरी हुई है. लेकिन यह सर्जरी ठीक से नहीं हो पाई, जिसकी वजह से वह अमेरिका जा रहे हैं.
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान 30 जुलाई को आंख के ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहे हैं. वह पिछले कुछ दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में आंखों का ट्रीटमेंट करवा रहे थे. उन्हें मोतियाबिंद का पता चला. शाहरुख को दोनों आंख में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने एक आंख का ट्रीटमेंट भारत में करवाया और दूसरी आंख का ट्रीटमेंट अमेरिका में करवाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने एक आंख का ऑपरेशन मुंबई के एक अस्पताल में करवाया जोकि ठीक से नहीं हो पाया. शाहरुख अमेरिका में ट्रीटमेंट करवाने के बाद भारत नहीं आएंगे. वह 7-8 अगस्त को स्विट्जरलैंड जाएंगे. हालांकि यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि शाहरुख वहां पर्सनल काम से जा रहे हैं या फिर किसी प्रोफेशनल वजह से.
बात करें वर्कफ्रंट की, तो शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे. यह सुहाना की दूसरी फिल्म होगी. इस फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. सुहाना ने इससे पहले ‘आर्चीज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. किंग की शूटिंग के बाद शाहरुख ‘पठान 2’ के लिए काम करेंगे. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के तौर पर नजर आएंगे.
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 08:41 IST