शाहरुख खान की 1 टिप्स ने बदली इस जेन ज़ी हीरोइन की जिंदगी, चमकी किस्मत और बन गई बॉलीवु़ड की टॉप एक्ट्रेस

Last Updated:December 03, 2025, 19:46 IST
शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 35 साल हो चुके हैं. उनके पास दशकों के एक्सपीरिएंस और एक्टिंग की गहरी समझ है. इसलिए बॉलीवुड के नए-नवेले एक्टर्स उनसे सलाह लेते हैं. उन्होंने एक जेन जी एक्ट्रेस को एक्टिंग की टिप्स दी, जिससे उसका करियर चमक गया.
<br />शाहरुख खान को सिर्फ उनकी आइकॉनिक फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि उनके द्वारा युवा कलाकारों को दी जाने वाली सलाह के लिए भी सराहा जाता है. दशकों के अनुभव और एक्टिंग की गहरी समझ के वजह से कई उभरते कलाकार उनसे मार्गदर्शन लेने में विश्वास रखते हैं.

हाल ही में एक ऐसा पल आया जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया, जब एक जेन जी स्टार ने शाहरुख खान से मिली एक खास एक्टिंग सलाह का जिक्र किया. इस एक्ट्रेस का नाम अनन्या पांडे हैं.

IFP सीजन 15 में अनन्या पांडे ने बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें सिखाया कि किसी सीन में दुख को कैसे दिखाना है, खासकर जब किरदार किसी करीबी को खो देता है.
Add as Preferred Source on Google

अनन्या पांडे ने कहा कि शाहरुख खान ने उन्हें कहा था कि मौत पर ध्यान देने के बजाय उस जीवन के बारे में सोचो जो उस व्यक्ति के जाने के बाद रहेगा. शाहरुख की यह सलाह अनन्या के लिए करियर चेंजर पड़ी.

अनन्या पांडे ने शाहरुख खान के शब्दों को दोहराया, “जब किसी सीन में कोई मर जाता है, तो उस व्यक्ति के मरने के बारे में सोचने के बजाय, सोचो कि उसके बिना जिंदगी कैसी होगी. जिंदगी चलती रहेगी, लेकिन वह व्यक्ति अब नहीं है.”

अनन्या पांडे ने कहा कि शाहरुख कान की यह लाइन उनके दिल में बस गई है. शाहरुख ने अनन्या को यह भी सलाह दी कि सीन में उस व्यक्ति के साथ बिताए गए खुशहाल पलों को याद करो. इस तरीके ने अनन्या के ऑन-स्क्रीन दुख को दिखाने के अंदाज को बदल दिया, जिससे वह किरदार की भावनाओं से जुड़ी रह सकीं.

अनन्या जल्द ही अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को लेकर पहले से ही चर्चा है और यह दिसंबर में रिलीज होने वाली है.

बता दें, अनन्या पांडे ने साल 2019 में आई फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने ‘पति, पत्नी और वो’, ‘खाली पीली’, ‘गहराइयां’, ‘लाइगर’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘खो गए हम कहां’, ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों में काम किया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 03, 2025, 19:46 IST
homeentertainment
शाहरुख की 1 टिप्स ने बदली इस जेन ज़ी हीरोइन की जिंदगी, बनी टॉप एक्ट्रेस



