शाहरुख खान का जबरा फैन, काम-धाम छोड़ पहुंचा मुंबई, 95 दिन इंतजार के बाद छलका दर्द- ‘इज्जत नहीं बचेगी अगर…’
नई दिल्ली: शाहरुख खान आज 2 नवंबर को 59 साल के हो गए हैं. उन्हें बर्थडे पर लाखों फैंस ने जन्मदिन की बधाई दी. सुपरस्टार के फैन उनकी एक झलक पाने की उम्मीद में उनके घर मन्नत के बाहर इकट्ठा होते हैं. इनके बीच, शाहरुख खान का एक जबरा फैन झारखंड से आया, जो पिछले 95 दिनों से उनके घर के बाहर उनसे मिलने के लिए इंतजार कर रहा है.
शाहरुख खान का फैन अपना कंप्यूटर सेंटर बंद करके उनसे मिलने मुंबई पहुंचा था. एनडीटीवी ने फैन से बातचीत की, तो उन्होंने बताया, ‘गांव में मेरा कंप्यूटर सेंटर है, उसे बंद करके शाहरुख सर से मिलने आया हूं. उनसे जब तक नहीं मिलूंगा, तब तक यहां से नहीं जाऊंगा. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्यों विश्वास है कि शाहरुख उनसे मिलेंगे, तो फैन ने भरोसे के साथ जवाब दिया, ‘वो हमसे नहीं, मैं उनसे मिलूंगा.’
शाहरुख खान से अब तक नहीं हो पाई मुलाकातशाहरुख के फैन से जब पूछा गया कि पिछले 95 दिनों से काम छोड़ने से उनकी आय पर क्या असर पड़ा, तो वे बोले, ‘नुकसान हो रहा है, बहुत नुकसान हो रहा है. क्या करूं? फिर मिलना है.’ जब फैन के परिवार के बारे में पूछा गया, तो बताया कि उनकी पत्नी, मां और एक भाई हैं, जो उन्हें शाहरुख खान से मिलने और ऐसा करने के बाद ही लौटने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मिलने के लिए यहां आया हूं. मैं मिलकर नहीं जाऊंगा तो मेरी इज्जत नहीं बचेगी.’
शाहरुख खान की पुरानी फिल्में हैं पसंदशाहरुख के फैन ने यह भी बताया कि वे अपने साथ अपनी कार लाया है, जिसमें वह सोते हैं और होटलों में खाना खाते हैं. उन्हें शाहरुख खान की लगभग सभी फिल्में पसंद हैं और ‘कोयला’, ‘करण अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी फिल्मों के लिए अपना प्यार जताया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ‘पठान’ और ‘जवान’ पसंद हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि वे उनकी 90 के दौर की फिल्में ज्यादा पसंद करते हैं और उनकी पिछली फिल्मों को ज्यादा दिलचस्प नहीं बताया. बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार ‘डंकी’ में नजर आए थे. राजकुमार हिरानी की निर्देशित फिल्म में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल ने अभिनय किया है.
Tags: Shah rukh khan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 18:10 IST