Entertainment

शाहरुख खान का ऑनस्क्रीन बेटा, 1 सीन करने में जिसके छूट गए थे पसीने, करीना कपूर का है डाई हार्ट फैन

नई दिल्ली. शाहरुख खान, काजोल की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में उनके प्यारे बेटे कृष ने सभी का दिल जीत लिया था. इस किरदार को निभाने वाले जिबरान खान अब काफी बड़े हो गए हैं. जल्द ही वह फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में भी उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है.

‘कभी खुशी कभी गम’ में जिबरान खान ने अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था. उस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के बेटे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अब ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने Shosha को दिए अपने इंटरव्यू में K3G के एक सीन के बारे में बताया जिसमें करीना कपूर ने उनकी काफी मदद की थी.

साउथ का सुपरस्टार, 21 दिन तक ‘शोले’ देखने के लिए तरसता रहा, अब 49 साल बाद अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा

मोनोलॉग सीन को किया यादजिबरान ने बातचीत करते हुए बताया कि फिल्म के एक सीन में उन्हें राष्ट्रगान की परफॉर्मेंस देने के ठीक बाद एक भावुक मोनोलॉग भी देना था. इश्क विश्क रिबाउंड स्टार ने खुलासा किया कि वो एक सीन देने में उनके पसीने छूट गए थे. इसी फिल्म में उनकी मासी का किरदार करीना कपूर ने निभाया था. इस सीन को फिल्माने में भी करीना ने उनका बहुत साथ दिया था.’

Kabhi Khushi Kabhie Gham krish, where is Kabhi Khushi Kabhie Gham fame krish, k3g krish, jibraan khan, jibraan khan Instagram, jibraan khan photos, jibraan khan movie, jibraan khan child star, jibraan khan shahrukh khan, jibraan khan kajol, jibraan khan handsome look
 काजोल के ऑनस्क्रीन बेटे ने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था.

करीना के हैं डाई हार्ट फैनजिबरान इस सीन का जिक्र करते हुए कहा, ”मुझे लगता है कि करीना उस वक्त मेरे लिए सबसे प्यारी को-स्टार थीं. हालांकि मैं बस एक बच्चा था, लेकिन मुझे याद है कि एक पल ऐसा जब मैं ये सीन नहीं कर पा रहा था, लोग शोर कर रहे थे. तब करीना ने कहा कि यार शांत हो जाओ, बच्चे को अपना समय लेने दो. उन्होंने उस सीन को कंप्लीट कराने में मेरी बहुत मदद की . मैं आज भी उनका फैन हूं. वो एक बहुत अच्छी कलाकार होने के साथ-साथ एक अच्छी इंसान भी हैं.’

बता दें कि जल्द ही जिबरान खान ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 21 जून, 2024 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म से ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Shah rukh khan

FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 13:36 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj