Shahrukh Saifi planned to burn entire compartment | पूरी बोगी को आग के हवाले करना चाहता था शाहरुख…
जयपुरPublished: Apr 11, 2023 01:32:27 am
केरल ट्रेन कांड : शुरुआती जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को
पूरी बोगी को आग के हवाले करना चाहता था शाहरुख…
नई दिल्ली. केरल में एक ट्रेन के कोच में आग की घटना को लेकर जांच एजेंसियाें का इसके आतंकी हमला होने का शक गहराता जा रहा है। केरल एसआइटी की जांच पर नजर रख रही एनआइए और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का मानना है कि आरोपी शाहरुख सैफी की ट्रेन के पूरे डी1 कोच में आग लगाने की योजना थी। एनआइए ने मामले की शुरुआती जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर एनआइए मामले की जांच अपने हाथ में ले सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के पीछे का मकसद पता लगाने के लिए दिल्ली और नोएडा में शाहरुख के जानकारों की जांच-पड़ताल करने की जरूरत है। यह पता लगाना भी जरूरी है कि क्या शाहरुख के किसी कट्टरपंथी संगठन से संबंध थे। एसआइटी अधिकारी दिल्ली और नोएडा में सैफी के परिचितों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं। उनके कॉल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया जा रहा है। शाहरुख के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। उनके घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एनआइए के कोच्चि और चेन्नई के अधिकारियों ने हाल ही ट्रेन के उस डिब्बे की जांच की, जिसमें आगजनी हुई थी।