Bharatpur News: भरतपुर की खुशी चौधरी और अनुष्का सोलंकी का अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में चयन

भरतपुर/ मनीष पुरी: पुणे, महाराष्ट्र में 21 नवंबर से आयोजित होने वाली अंडर-15 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर जिले की दो होनहार खिलाड़ियों, खुशी चौधरी और अनुष्का सोलंकी का राजस्थान टीम में चयन हुआ है. यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने दी.
खुशी और अनुष्का का शानदार प्रदर्शन बना चयन का आधार नदबई निवासी खुशी चौधरी , जो एक राइट हैंड ओपनर बैट्समैन हैं और न्यू पुष्प वाटिका निवासी अनुष्का सोलंकी, जो राइट हैंड मिडल ऑर्डर बैट्समैन हैं, दोनों ने इससे पहले आरसीए द्वारा आयोजित अंडर-15 चैलेंजर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान टीम में उनका चयन किया गया है.
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने कहा, “इन खिलाड़ियों का चयन भरतपुर के लिए गर्व की बात है. यह इस बात का प्रमाण है कि छोटे शहरों के खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बना सकते हैं.
भरतपुर में जश्न का माहौलखुशी चौधरी और अनुष्का सोलंकी के चयन से भरतपुर और आसपास के क्षेत्र में उत्साह की लहर है. जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गईं और दोनों खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं.
अधिकारियों और क्रिकेट प्रेमियों की उपस्थिति इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे. वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया ने भी दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 08:10 IST