Tips and tricks : दीपावली से पहले चमक उठेगा पूजा घर! जानें मूर्तियों को नई जैसी बनाने के देसी जुगाड़

Last Updated:October 13, 2025, 13:42 IST
Tips and tricks : दीपावली नजदीक आते ही घरों की सफाई के साथ पूजा घर को चमकाने की परंपरा भी शुरू हो जाती है. मां लक्ष्मी के स्वागत से पहले भगवान की मूर्तियों की सफाई बेहद जरूरी मानी जाती है. अलग-अलग धातु और पत्थर की मूर्तियों को सही तरीके से साफ कर आप उन्हें नई जैसी चमक दे सकते हैं.
दीपावली का पर्व आते ही घर-आंगन की सफाई की परंपरा शुरू हो जाती है. लोग अपने घर के हर कोने को चमकाने में जुट जाते हैं, ताकि मां लक्ष्मी का स्वागत स्वच्छ और पवित्र वातावरण में किया जा सके. इस सफाई में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है पूजा घर, क्योंकि वह यह घर का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है.

पूजा घर में भगवान की मूर्तियों की नियमित सफाई और शुद्धता बनाए रखना बेहद जरूरी है. अलग-अलग धातु और पत्थरों की मूर्तियों को साफ करने के तरीके भी अलग होते हैं. आइए जानते हैं, दीपावली से पहले मूर्तियों को चमकाने के आसान घरेलू उपाय.

पीतल की मूर्तियां समय के साथ काली पड़ जाती हैं और अपनी चमक खो देती हैं. इन्हें साफ करने के लिए नींबू और नमक का मिश्रण सबसे प्रभावी तरीका है. नींबू के रस में थोड़ा नमक मिलाकर मूर्ति पर हल्के हाथों से रगड़ें इसके बाद गुनगुने पानी से धोकर मुलायम सूती कपड़े से पोंछ लें. इससे मूर्ति साफ और चमकदार दिखने लगेगी.

बेकिंग सोडा और सिरके के घोल से भी पीतल की मूर्तियों को साफ किया जा सकता है. इसके लिए बेकिंग सोडा और सिरके का घोल कुछ देर मूर्ति पर लगा रहने दें, फिर धो लें. मूर्ति नई जैसी चमक उठेगी.

चांदी की मूर्तियां समय के साथ काली हो जाती हैं इन्हें साफ करने के लिए टूथपेस्ट सबसे आसान उपाय है. एक मुलायम ब्रश पर थोड़ा टूथपेस्ट लगाकर मूर्ति को धीरे-धीरे रगड़ें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. अगर मूर्ति बहुत अधिक काली हो गई है, तो बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर भी साफ किया जा सकता है. इससे मूर्तियों की चमक बरकरार रहती है.

मार्बल यानी संगमरमर की मूर्तियां बहुत कोमल होती हैं. इन्हें साफ करते समय किसी भी तेज केमिकल या एसिड का उपयोग नहीं करना चाहिए. गुनगुने पानी में थोड़ा डिशवॉश लिक्विड मिलाएं और नरम कपड़े से मूर्ति को हल्के हाथों से पोंछें. इसके बाद साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से सुखा लें. ध्यान रखें कि इन पर खुरदुरा ब्रश या स्क्रबर का इस्तेमाल न करें.

कांच या क्रिस्टल की मूर्तियां भी बेहद नाजुक होती हैं. इन्हें केवल गीले कपड़े से पोंछें और फिर साफ सूती कपड़े से सुखा लें. चाहें तो मंदिर की सफाई के लिए वेट टिश्यू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 13, 2025, 13:42 IST
homelifestyle
दीपावली से पहले पूजा घर चमकाएं, मूर्तियों को बनाएं नई जैसी कुछ आसान नुस्खों से



