Shakib Al Hasan Reverses Retirement: शाकिब अल हसन ने रिटायरमेंट से किया वापसी का ऐलान, खेलना चाहते हैं सिर्फ एक सीरीज

Last Updated:December 08, 2025, 09:14 IST
Shakib Al Hasan Reverses Retirement: बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सभी फॉर्मेट्स से संन्यास का फैसला पलटते हुए अपने देश में फेयरवेल सीरीज खेलने की इच्छा जताई है. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में खेलने के बाद रिटायर होने की अपनी योजना बताई.
बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने किया संन्यास से वापसी का ऐलान
नई दिल्ली. बांग्लादेश के क्रिकेट दिग्गज शाकिब अल हसन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास के फैसले को पलटते हुए वापसी करना चाहते हैं. शाकिब पिछले एक साल से बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं. शाकिब का करियर पिछले साल अचानक खत्म हो गया था. उन्होंने आखिरी बार 2024 में कानपुर में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेला था. बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान का नाम अगस्त 2024 में एक कथित हत्या के मामले में एफआईआर में आया था. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान और भारत में बाहर की सीरीज खेली, लेकिन फिर कभी घरेलू मैच नहीं खेले.
जानकारी के लिए बता दें कि शाकिब पहले अवामी लीग पार्टी से सांसद भी रह चुके हैं, लेकिन मई 2024 के बाद से वे बांग्लादेश नहीं लौटे, जब अगस्त में सरकार गिर गई थी. शाकिब ने फिर से वापसी की इच्छा जताई है और कहा है कि वे एक बार फिर सभी फॉर्मेट्स में खेलना चाहते हैं, लेकिन सिर्फ एक सीरीज के लिए उसके बाद फिर से संन्यास ले लेंगे. इस स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि वे बांग्लादेश में फेयरवेल सीरीज खेलना चाहते हैं और उन्हें भरोसा है कि टीम में जगह मिल जाएगी.
शाकिब ने ‘बियर्ड बिफोर विकेट’ पॉडकास्ट में कहा, “मैंने आधिकारिक तौर पर सभी फॉर्मेट्स से संन्यास नहीं लिया है. यह पहली बार है जब मैं यह बता रहा हूं. मेरी योजना है कि मैं बांग्लादेश वापस जाऊं, एक पूरी सीरीज खेलूं जिसमें वनडे, टेस्ट और टी20 शामिल हो और फिर संन्यास ले लूं. मतलब मैं एक सीरीज में सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले सकता हूं. चाहे टी20 से शुरू हो, फिर वनडे और टेस्ट, या टेस्ट, वनडे, टी20. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं पूरी सीरीज खेलना चाहता हूं और फिर संन्यास लेना चाहता हूं. यही मेरी इच्छा है.”
आगे उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है, इसी वजह से टी20 लीग खेल रहा हूं. मुझे लगता है कि ऐसा होगा. जब कोई खिलाड़ी कुछ कहता है, तो वह अपनी बात पर कायम रहता है. वे आमतौर पर अचानक अपना फैसला नहीं बदलते. फर्क नहीं पड़ता कि मैं अच्छा खेलूं या नहीं. हो सकता है कि उसके बाद मैं खराब सीरीज खेलूं, अगर मैं खेलना चाहूं. लेकिन मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है इतना काफी है. यह फैंस को अलविदा कहने का अच्छा तरीका है, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया, उन्हें कुछ लौटाने का मौका है, एक घरेलू सीरीज खेलकर.”
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 08, 2025, 09:03 IST
homecricket
सिर्फ1 सीरीज खेलना चाहता हूं, फिर रिटायर हो जाउंगा, शाकिब का संन्यास से U-टर्न



