शक्ति कपूर ने सिर्फ 6.11 करोड़ में बेचा पुराना आशियाना, हजारों यादों से जुड़ा था जुहू वाला घर

Last Updated:March 03, 2025, 20:37 IST
शक्ति कपूर ने हाल ही में अपना मुंबई में जुहू स्थित अपार्टमेंट बेच दिया है और हाल ही उनकी सेल प्रोपर्टी को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं. अभिनेता द्वारा बेचे गए अपार्टमेंट का क्षेत्रफल 81.84 वर्गमीटर (लगभग 881 वर्गफ…और पढ़ें
शक्ति कपूर ने सिल्वर बीच हेवन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में अपना अपार्टमेंट बेचा
नई दिल्लीः भारतीय सिनेमा में शक्ति कपूर एक बड़ा नाम है जो हर तीसरी फिल्म में होते थे. एक दौर में विलेन स्टार में उनके नाम का डंका बजता था और अब भी लोग उनके खलनायिकी वाले अभिनय को याद करते हैं. हाल ही में उन्हें लेकर एक बड़ी खबर आई है लेकिन फिल्म से संबंधित नहीं बल्कि प्रोपर्टी से रिलेटड है. बताया जा रहा है कि शक्ति कपूर ने हाल ही में एक बड़ा फैसला भी लिया है. जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपना मुंबई में जुहू स्थित अपार्टमेंट बेच दिया है और हाल ही उनकी सेल प्रोपर्टी को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं.
पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर ने मुंबई के जुहू में सिल्वर बीच हेवन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में अपना अपार्टमेंट 6.11 करोड़ रुपये में बेचा है. यह लेनदेन दिसंबर 2024 में रजिस्टर किया गया था.स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए पंजीकरण महानिरीक्षक (IGR) संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, शक्ति कपूर द्वारा बेचे गए अपार्टमेंट का निर्मित क्षेत्रफल 81.84 वर्गमीटर (लगभग 881 वर्गफुट) है. इस लेनदेन में 36.66 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क भुगतान और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लगा है.
मुंबई के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय आवासीय क्षेत्रों में से एक जुहू, कई बॉलीवुड हस्तियों का घर है. यह इलाका अपने सुंदर समुद्र तट, शानदार रेस्तरां और अंधेरी और बांद्रा जैसे व्यावसायिक केंद्रों से नजदीकी के लिए जाना जाता है. यह वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और मुंबई मेट्रो नेटवर्क के साथ बेहतरीन कनेक्टिविटी का भी दावा करता है. स्क्वायर यार्ड्स द्वारा आईजीआर संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के विश्लेषण के अनुसार, वरुण धवन, मधु मंटेना और साजिद खान जैसे बॉलीवुड सितारों के पास भी जुहू में अपार्टमेंट हैं.
शक्ति कपूर, हिंदी सिनेमा में खलनायक और हास्य दोनों तरह के किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं. कई दशकों के करियर में, उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. 1980 और 1990 के दशक में, कपूर ने अक्सर अभिनेता असरानी और कादर खान के साथ मिलकर 100 से अधिक फिल्मों में एक लोकप्रिय हास्य और खलनायक तिकड़ी बनाई. राजा बाबू, अंदाज़ अपना अपना और चालबाज जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाने वाले कपूर ने राजा बाबू (1995) के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. अपने फिल्मी करियर के अलावा, वो 2011 में रियलिटी शो बिग बॉस के प्रतियोगी भी थे.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 03, 2025, 20:37 IST
homeentertainment
शक्ति कपूर ने सिर्फ 6.11 करोड़ में बेच दिया पुराना आशियाना