Shakti Peeth Jeen Dham will be given a heritage look, Rs 1.17 crore approved, there will also be many facilities for the devotees

Last Updated:March 03, 2025, 22:53 IST
Sikar Famous Temples: जीण माता मंदिर में भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 1.17 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की मंजूरी दी है. प्रवेश द्वार से मंदिर तक सड़क, पेयजल और सुलभ सुविधाओं का विकास होगा…और पढ़ेंX
जीणधाम को हैरिटेज लुक दिया जाएगा
हाइलाइट्स
जीणधाम को हेरिटेज लुक देने के लिए 1.17 करोड़ स्वीकृत हुए.प्रवेश द्वार से मंदिर तक सड़क, पेयजल और सुलभ सुविधाओं का विकास होगा.दूसरे चरण में रेस्ट हाउस और पार्किंग सुविधाएं विकसित होंगी.
सीकर. शक्ति पीठ मां जीण भवानी के भक्तों के लिए खुशखबरी है. जीण माता मंदिर में बढ़ती भक्तों की संख्या को देखते हुए पर्यटन विभाग ने कई नई व्यवस्थाएं शुरू की हैं. अब धार्मिक पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए जीणमाता धाम को हैरिटेज लुक दिया जाएगा. जीणधाम के विकास के लिए सरकार ने पर्यटन विभाग को 1.17 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की मंजूरी दी है. विभाग ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
अप्रैल तक जीणधाम में हेरिटेज लुक के लिए निर्माण शुरूयोजना के अनुसार, इस साल अप्रैल तक जीणधाम में हैरिटेज लुक के लिए निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. इसके तहत जीणधाम के प्रवेश द्वार से मंदिर तक की सड़क, पेयजल और सुलभ सुविधाओं का विकास किया जाएगा. योजना के तहत पर्यटन विभाग की ओर से जीणधाम के प्रवेश द्वार को हैरिटेज लुक दिया जाएगा. इसके लिए मंदिर के प्रवेश द्वार का रिनोवेशन कर विभिन्न कलाकृतियां उकेरी जाएंगी.
मंदिर के रास्ते को हेरिटेज लाइटों से सजाया जाएगापर्यटन विभाग की ओर से जीणधाम को हैरिटेज लुक देने के लिए प्रवेश द्वार से मंदिर तक की सड़क का निर्माण ‘पधारो म्हारे देश’ की थीम पर किया जाएगा. रास्ते को हेरिटेज लाइटों से सजाया जाएगा. पर्यटकों के लिए पेयजल और बेहतर सुलभ सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी.
दूसरे चरण में विकसित होंगी रेस्ट हाउस और पार्किंग सुविधाएंइसके बाद दूसरे चरण में सीकर जिला टूरिज्म विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधा के लिए रेस्ट हाउस और पार्किंग जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी. विभाग ने इसके लिए 3.18 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर मंजूरी के लिए भेजा था. पहले चरण में इनमें से 1.17 करोड़ के विकास कार्यों के लिए ही बजट की स्वीकृति मिली है. ऐसे में शेष रेस्ट हाउस और पार्किंग डवलपमेंट से जुड़े कार्य दूसरे चरण में स्वीकृति मिलने के बाद होंगे.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 22:53 IST
homefamily-and-welfare
सीकर के जीण धाम को दिया जाएगा हेरिटेज लुक, भक्तों को मिलेंगी नई सुविधाएं