shakti singh gohil comment on pulwama attack | कांग्रेस सांसद ने पुलवामा हमले को लेकर खड़े किए सवाल, कहा- श्वेत पत्र जारी करे मोदी सरकार
जयपुरPublished: Apr 29, 2023 07:24:10 pm
पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत को लेकर अब सियासत भी तेज है। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से पुलवामा मैं सैनिकों की शहादत को केंद्र सरकार की लापरवाही करार देते हुए सवाल खड़े किए थे और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया था।
जयपुर। पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत को लेकर अब सियासत भी तेज है। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से पुलवामा मैं सैनिकों की शहादत को केंद्र सरकार की लापरवाही करार देते हुए सवाल खड़े किए थे और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया था। वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब देने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और हरियाणा के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भी आज जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े किए और केंद्र सरकार से पुलवामा हमले पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।