भारत-पाक बॉर्डर पर बोला शकूर खान- ‘आज गौरव का दिन’, जोधपुर मेंं पाकिस्तानी टैंक पर नाचे लोग, पब्लिक का जोश हाई

Last Updated:May 07, 2025, 09:58 IST
India-Pak Border News: भारत की ओर से पाकिस्तान में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाक बॉर्डर पर लोग बेहद खुश हैं. बॉर्डर एरिया के शकूर खान समेत अन्य लोगों को कहना है कि अभी तो शुरुआत है. पाकिस्तान को इससे भ…और पढ़ें
जोधपुर में पाकिस्तानी पैटन टैंक पर चढ़कर भारत माता के जयकारे लगाते लोग.
हाइलाइट्स
भारत-पाक बॉर्डर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद जोश हाई है.शकूर खान ने कहा, “बदला लेना चाहिए, आज गौरव का दिन है.”जोधपुर में आतिशबाजी और पैटन टैंक पर नाचकर जश्न मनाया गया.
बाड़मेर. भारतीय सेना की ओर से पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में पब्लिक का जोश जबर्दस्त तरीके से हाई है. हर तरफ से एक ही आवाज आ रही है ‘भारतीय सेना ने बहुत अच्छा काम किया’. भारत पाक सीमा पर स्थित सरहदी जिले बाड़मेर जिले के शकूर खान भारतीय सेना की इस कार्रवाई से खासा जोश में है. वे कहते हैं ‘ बहुत अच्छा किया. बदला लेना चाहिए. आज गौरव और खुशी का दिन है हमारा. हम हिंद के लोग हैं और हिंद तथा सेना के साथ रहेंगे. भारत के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं.
यह बॉर्डर इलाके में रहने वाले केवल शकूर खान की भावनाएं नहीं है बल्कि हर एक उस शख्स की है जो आतंकवाद के खिलाफ है. पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से की गई इस कार्रवाई का हर भारतीय मुरीद हो गया है. बॉर्डर इलाके समेत समूचे राजस्थान ‘भारतीय सेना’ और ‘भारत माता’ के जयकारे गूंज रहे हैं. लोग पीओके में हुई तबाही से जुड़ी हर खबर को जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं. शकूर खान समेत लाखों लोग भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को दिए गए इस मुंहतोड़ जवाब के जश्न में डूबे हैं. बॉर्डर इलाके बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले के वाशिंदों ने साफ कहा है कि अभी तो शुरुआत है. पाकिस्तान को इससे बड़ा जवाब देना चाहिए.
#WATCH | #OperationSindoor | Shakoor Khan, a local in Barmer, Rajasthan says, “I am very happy that we have taken revenge. We stand with the Indian Army. We are ready to fight for India. I feel very proud…” pic.twitter.com/4u6KXh0E0N
— ANI (@ANI) May 7, 2025