Shala Sambalan App Will Be Released Education Minister – शाला संबलन एप का विमोचन करेंगे शिक्षामंत्री

शिक्षामंत्री करेंगे विमोचन

जयपुर । शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Minister of State for Education Govind Singh Dotasara) बुधवार को शिक्षा संकुल में शाला संबलन एप का विमोचन करेंगे। विद्यालय निरीक्षण के बाद प्राप्त डाटा के त्वरित विश्लेषण, शैक्षिक प्रक्रियाओं और परीणामों के विश्वसनीय डाटा का संग्रहण करने तथा विद्यालय संबलन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए शाला संबलन एप का निर्माण किया गया है। उल्लेखनीय है कि विद्यालयों के निरीक्षण व संबलन के लिए और शिक्षा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के क्रम में शाला संबलन कार्यक्रम पहले से संचालित किया जा रहा है। इसके तहत राज्य, संभाग, जिला तथा ब्लॉक स्तर पर शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जाता है तथा उसके बाद एक अवलोकन प्रपत्र की प्रविष्टि शाला दर्पण पोर्टल पर की जाती है। शाला संबलन एप के माध्यम से निरीक्षण प्रक्रिया डिजिटाइज की जाएगी तथा एप के द्वारा प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण कर सम्बंधित विद्यालय को फीडबैक दिया जा सकेगा।