KhatuShyam Ji: A glimpse of Operation Sindoor was seen in Baba Shyam’s court, the temple reverberated with the chants of Bharat Mata

Last Updated:May 12, 2025, 10:54 IST
KhatuShyam Temple: खाटू श्याम जी मंदिर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें तिरंगे के रंगों की माला और भारतीय सेना को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है.X
ऑपरेशन सिंदूर की झलक खाटूश्याम जी पर दिखी
सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में देशभक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला है. बाबा श्याम के दरबार में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक दिखाई दी है. भारतीय सेना को समर्पित बाबा श्याम का श्रृंगार किया गया है. देश की सेना को समर्पित बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार देखकर भक्त बहुत खुश हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार न केवल भक्ति की भावना को प्रकट करता है, बल्कि देश के वीर सैनिकों के अदम्य साहस को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता है.
दरअसल, जयपुर के रहने वाले बाबा श्याम के एक भक्त ने SINDOOR लिखी एक माला मंदिर में भेंट की थी. इसके बाद बाबा श्याम के विशेष श्रृंगार के ऊपर भारत देश के जवानों को समर्पित यह माला पहनाई गई. जब खाटू श्याम जी मंदिर में वह माला पहनाई गई तो पूरा मंदिर भारत माता की जय और जय श्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा. आपको बता दें कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही बाबा श्याम का ऐसा श्रृंगार मंदिर कमेटी द्वारा किया जाता है.
यह भी पढ़ें- यह ‘पापीस्तान’ है यहां आतंकवादी करते हैं राज! पाकिस्तान की एक और हरकत, चरम पर युवाओं का गुस्सा
ये श्रृंगार किया गयाबाबा श्याम के श्रृंगार में विशेष रूप से तिरंगे के रंगों का की माला तैयार की गई है. जिसमें केसरिया, सफेद और हरे रंग के फूलों का उपयोग किया गया है. इसके अलावा माला के बीच में प्रतीक चिह्नों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा हुआ है. वही, माला के एक तरफ अशोक स्तंभ का चिन्ह बनाया हुआ है और दूसरी तरफ बाबा श्याम की एक फोटो माला के ऊपर लगाई गई है. गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा हाल ही में की गई एक साहसिक सैन्य कार्रवाई थी. जिसमें भारत के जवानों ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इस श्रृंगार को लेकर बाबा श्याम के भक्तों ने कहा कि यह श्रृंगार केवल सजावट नहीं, बल्कि देश के जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जो अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र की रक्षा करते हैं.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homedharm
KhatuShyam Temple: बाबा श्याम के दरबार में दिखी Operation Sindoor की झलक