Shama sikander going to marry with james milliron at goa in march 14 pr

Shama Sikander Wedding: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और खुशखबरी सामने आई है. पिछले दिनों कई सेलेब्स ने शादी रचाई है अब शमा सिकंदर (Shama Sikander) अपने मंगेतर जेम्स मिलिरॉन (James Milliron) के साथ शादी करने जा रही हैं. कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले दो साल से टलते चले आ रही शादी अब फाइनली होने जा रही है. शादी की डेट और वेन्यू भी सामने आ गया है. अगर हालात सामान्य होते तो टीवी की फेमस एक्ट्रेस शमा की शादी दो साल पहले ही हो चुकी होती. अपनी लव लाइफ और शादी के बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बताया.
शमा सिकंदर ने 2 साल किया इंतजार
टाइम्स से बात करते हुए शमा सिकंदर ने कहा कि ‘जेम्स और मैंने दो साल तक इस दिन का इंतजार किया है. दो दिन चलने वाला फंक्शन व्हाइट वेडिंग होगा. हमारे बहुत सारे रिलेटिव्स विदेश में रहते हैं तो हम इसे इंटरनेशनल ही रखेंगे. ये ‘इंडिया मीट अमेरिका’ (India Meet America) की तर्ज पर होगा. मैं शादियों में जब लोगों की व्हाइट वेडिंग देखती हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है, लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं कैसी दिखना चाहती हूं. मुझे व्हाइट से सादगी, क्लास और एलीगेंस की झलक मिलती है’. बता दें कि जेम्स अमेरिका के रहने वाले हैं.

शमा सिकंदर और जेम्स एक साथ.(फोटो साभार: jamesmilliron/Instagram)
14 फरवरी को शमा-जेम्स की शादी
शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन की डेस्टिनेशन वेडिंग (Shama Sikander Destination Wedding in Goa) 14 मार्च 2022 को गोवा में होगी. मेहमानों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए गोवा को चुना है. बेहद खुले विचारों वाली शमा अपनी पर्सनल लाइफ को जीने के तरीके को लेकर ओपन माइंडेड हैं. एक्ट्रेस ने कभी भी अपने और जेम्स से रिलेशन को छिपाया नहीं है, बल्कि हमेशा सोशल मीडिया पर जेम्स के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैं रीति-रिवाज में अधिक भरोसा नहीं रखती. मैं सिर्फ साथ रहने और प्यार में ही भरोसा करती हूं. इसलिए ये धार्मिक से अधिक अध्यात्मिक शादी होगी’.
शमा सिकंदर अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन हैं
हाल ही में वैलेंटाइन डे पर शमा सिकंदर ने अपने मंगेतर जेम्स के साथ रोमांटिक पोज में रील सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बता दें कि शमा और जेम्स ने 2015 में सगाई की थी.
ये भी पढ़िए-आलिया भट्ट ने बोल्ड Photos शेयर कर कहा ‘बाय-बाय बर्लिन’, तो जाह्नवी कपूर बोलीं- Excuse Me pls!!!
शमा सिकंदर ने फिल्मों से पहले टीवी के हिट शो का हिस्सा रही हैं. ‘ये मेरी लाइफ है’, ‘बाल वीर’ जैसे सीरियल में काम कर शमा ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shama Sikander