Sports
Shamar Joseph bouncer forced Usman Khawaja to retire hurt cleared of jaw fracture Australia vs West Indies | टला बड़ा हादसा! उस्मान ख्वाजा के चेहरे पर लगी शमार जोसेफ का घातक बाउंसर, स्कैन के बाद आया बड़ा अपडेट

नई दिल्लीPublished: Jan 19, 2024 01:05:57 pm
विंडीज के तेज गेंदबाज शामर जोसेफ की एक खतरनाक बाउंसर ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के हेलमेट पर जा लगी। गेंद इतनी तेज थी कि ख्वाजा का जबड़े हिल गया और उन्हें चोट आई। इसी वजह से उन्हें रिटायर्ड होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
Usman Khawaja Australia vs West Indies: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला एडिलेड ओवल में खेला गया। इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ कुछ ऐसा हुआ। जिसने सभी को ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज फिल ह्यूज की याद दिला दी। ह्यूज की तरह इस मैच में ख्वाजा के हेलमेट पर भी एक तेज तर्रार बाउंसर लगा। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए और मैदान छोड़कर चले गए।