Rajasthan

Shameful! ससुर ने उतरवाए बहू के कपड़े, फिर घर से निकाला, लोग बनाते रहे वीडियो – Bahu went to Sasural happily Sasur throw out her from Home half naked woman kept walking crying in churu Rajasthan FIR registered shocking news

चूरू. चूरू के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में मर्यादा और मानवता को तार तार करने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुर ने अपनी 23 वर्षीय बहू को मारपीट कर अर्धनग्न हालत में घर से बाहर निकाल दिया. लोगों की भीड़ के बीच महिला का किसी ने वीडियो भी बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में पीड़िता ने अपने ससुर के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है. वायरल वीडियो में रोती बिलखती महिला अपने मासूम बच्चे के साथ घर से बाहर गली में अर्धनग्न हालत में दिखाई दे रही है. उसका छोटा सा बच्चा अपनी मां के पैरों में आकर रो रहा है.

पीछे से महिला को लेकर कई तरह की आवाजें भी आ रही हैं. महिला बोल रही है कि ‘मुझे जितना मारना था, उतना मार लिया, अब मेरा फोन तो दो.’ कोई बोलता है, वीडियो बना लो. फिर गाली देते हुए कहता है कि इसे बाहर निकालो. असहाय महिला बच्चे का हाथ पकड़ कर वहां से जाते हुए बोलती है कि ‘मुझे इतना मारा है, मुझे इतना बेइज्जत किया गया है. 35वें सेकंड के इस वीडियो में इंसानियत पानी-पानी होते देखी जा सकती है. इस अनाचार को गांव की महिलाएं भी तमाशबीन की तरह देखती रहीं.

घर से 500 KM दूर पहुंचा युवक, अचानक हर माह करने लगा करोड़ों में कमाई, पीछा करते पहुंची DGGI टीम, फिर…

चूरू के महिला थाने में पीड़ित महिला ने 15 सितंबर 2024 को मुकदमा भी दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक आगे कोई कार्रवाई नहीं की है. विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि वह हनुमानगढ़ जिले के एक कस्बे की रहने वाली है. उसकी शादी 2022 में गांव राणासर के एक व्यक्ति के साथ हुई थी. शादी के बाद उसका और उसके पति का दहेज की मांग को लेकर विवाद हुआ था. महिला ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करवाया था, जो कोर्ट में लंबित है.

‘IPS अधिकारी हूं…’ वर्दी में बाइक से जा रहा था युवक, पुलिस ने टोका, फिर जो हुआ, कोई सोच नहीं सकता

बच्चे को लेकर महिला पीहर से आई थी ससुराल15 सितंबर को वह अपने डेढ़ साल के बच्चे को लेकर पीहर से ससुराल आई थी. जब वह घर के अदर गई तो सास-ससुर सोए हुए थे और उसकी ननद की बेटी जगी हुई थी. ससुर को भनक लगी तो वह बाहर आया और मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया. इसके बाद ससुर ने उसके कपड़े फाड़ दिए. तब तक लोगों की भीड़ जमा हो गई. थोडी देर बाद पुलिस भी आई जिनके साथ पीड़िता महिला थाना पहुंची.

Tags: Churu news, Rajasthan news, Shocking news

FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 22:11 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj