Shami-Agarkar Controversy: शमी और अगरकर विवाद में अब अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है

Last Updated:October 20, 2025, 23:31 IST
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर के बीच विवाद में अब रविचंद्रन अश्विन की भी एंट्री हो गई है. अश्विन ने भारतीय क्रिकेट की एक बड़ी कमी को उजागर किया है. शमी-अगरकर विवाद पर बोले अश्विन
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों मोहम्मद शमी और अजीत अगरकर के बीच विवाद की खूब चर्चा हो रही है. एक तरफ जहां बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता ने शमी को लेकर ये दावा किया था कि भारतीय तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए उन्हें नेशनल टीम में नहीं चुना जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ शमी ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए उत्तराखंड के खिलाफ मैच में 7 विकेट लिए. इसके साथ ही शमी ने दावा किया कि अगर फिट नहीं होते तो रणजी ट्रॉफी कैसे खेलते.
वहीं अब शमी और अगरकर के बयानबाजी के बीच पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की भी एंट्री हो गई है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद शमी और भारतीय क्रिकेट पर अपनी बात रखी. इसके साथ ही अश्विन ने भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच संवाद में पारदर्शिता की मांग की है. इसके साथ ही पूरे मामले को अगरकर ने जिस तरह संभाला है उसके लिए अश्विन ने उनकी तारीफ भी की है.
शमी-अगरकर अश्विन ने क्या कहा है
पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन ने भारतीय क्रिकटे में कम्युनिकेशन गैप का मुद्दा उठाया है. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैं एक बात साफ कहूगा कि भारतीय क्रिकेट में सब कुछ इनडायरेक्ट स्पीच पर चलता है. मैं सच में चाहता हूं कि इसमें बदलाव आए. यह खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं दोनों तरफ से बदलना होगा. मैंने देखा है कि अगर कोई बात अप्रत्यक्ष रूप से कही जाती है तो वह खबर में आ ही जाती है. इससे बेहतर है कि चीजों को साफ-साफ बताया जाए.”
शमी और अगरकर का क्या मामला है
शमी और अगरकर का पूरा मामला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम चयन के बाद सामने आया है. शमी ने बंगाल और उत्तराखंड के बीच रणजी ट्रॉफी मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी. शमी ने कहा था कि अगर वह रणजी ट्रॉफी के लिए फिट हैं तो 50 ओवर का क्रिकेट भी खेल सकते थे.
शमी के इस बयान पर अगरकर ने एक कार्यक्रम में उन्हें टीम में शामिल नहीं किए जाने पर अपनी बात रखी. अगरकर साफ तौर पर कहा कि फिटनेस के मुद्दों के कारण शमी पर विचार नहीं किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शमी से उन्होंने कई बार बात भी की है.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 20, 2025, 23:31 IST
homecricket
शमी- अगरकर विवाद में कूदे अश्विन, भारतीय क्रिकेट में हो भारी बवाल